महागठबंधन में शामिल होने के बयानों पर, पासवान की तीखी प्रतिक्रिया
सेकेंड जेनेरेशन के नेता देते हैं हमलोगों को गालियां
महागठबंधन में शामिल होने के बयानों पर, पासवान की तीखी प्रतिक्रिया
सिटी पोस्ट लाइव : राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के दावे पर पानी फेरते हुए लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एकजुट है. उनके सहयोगी पार्टियों को किसी और के साथ मिलने की कोई जरुरत नहीं है. पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद के सेकेंड जेनेरेशन के नेता हमलोगों को गाली देते हैं तो फिर किस मुंह से महागठबधन में आने की बात करते हैं. राजद को सलाह देते हुए कहा कि पहले अपनी पार्टी की स्थिति को सुधारें उसके बाद किसी को जोड़ने की बात करें. उन्होंने कहा कि राजग एकजुट है और सीट को लेकर हमारे बीच कोई विवाद नही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में राजग पूरी शक्ति से विपक्षी पार्टियों को चित कर देगा.
बता दें शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में फूट तय है. जल्दी ही लोक जनश्क्ति पार्टी (लोजपा) व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) महागठबंधन का हिस्सा होंगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि रामविलास पासवान राजनीति के मौसम वैज्ञानिक माने जाते हैं. उन्हें महसूस हो गया है कि अगले चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं बनने जा रही है. इसलिए वे राजग में नहीं रहेंगे.पासवान अब महागठबंधन में आ रहे हैं. गौरतलब है कि चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कास ली है. जगह-जगह पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को जुटाने में लग गए हैं जो आगामी चुनाव का हिस्सा होंगे.
वहीं कुछ राजनीतिक पार्टियां तोड़ने और जोड़ने में लगी है. ताकि संगठन को और मजबूत किया जा सके. जिसका नतीजा है कि पहले कांग्रेस ने नीतीश को न्योता दिया और अब राजद ने कुशवाहा और पासवान की पार्टियों को महागठबंधन का हिस्सा बनने की बात कही है.
Comments are closed.