सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कुछ भी कर लें, वहां उनकी दाल नहीं गलने वाली है। अपने पिता और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से मिलने रांची पहुंचे तेजस्वी यादव रविवार को पटना वापस लौटने के पहले पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गयी है, सभी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं को इसके लिए आवश्यक तैयारी करने और संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत बनाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार में भी पार्टी प्रत्याशियों के साथ चुनाव में प्रदर्शन को लेकर समीक्षा होगी।
इधर, झारखंड दौरे के दूसरे दिन रविवार को रांची में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने मुलाकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चेन्नई में इलाजरत मंत्री जगरनाथ महतो से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। तेजस्वी यादव ने जगरनाथ महतो के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की। मौके पर झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद थे। इस मौके पर कृषिमंत्री बादल ने तेजस्वी यादव से कहा कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में हारे नहीं है, जितने विरोधियों की जीत के चर्चे नहीं है, उतनी उनकी हार की चर्चा है।
असलियत में तो तेजस्वी जीते है, वे एक बेमिशाल युवा नेता है। कृषि मंत्री बादल ने राजद ने तेजस्वी यादव को मोमेंटो प्रदान किया, साथ ही उनसे आग्रह किया कि वह देवघर स्थित बाबा मंदिर और बासुकीनाथ मंदिर का दर्शन करने जल्द से जल्द आएं। मंत्री बादल ने बताया कि तेजस्वी यादव ने झारखंड सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल की सराहना की, विशेषकर किसानों के लिए धान क्रय केंद्र की व्यवस्था और बोनस के साथ खरीद के फैसले का स्वागत किया।
Comments are closed.