सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कल विधानसभा में पूरे फॉर्म में दिखे. वहीं उन्होंने नीतीश सरकार की एक-एक गलतियों को सबके सामने रखा और कई सवाल भी खड़े किये. वहीं अब तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार और भाजपा के राज को ही महाजंगल राज करार दिया है.
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट के जरिये कहा कि, “राजद कार्यकाल को सतत दुष्प्रचार के द्वारा ‘जंगलराज’ कहकर बदनाम किया गया जबकि NCRB के आंकड़े बताते हैं कि नीतीश-BJP राज ही असल महाजंगलराज है. वह भी तब जब वर्तमान बिहार तत्कालीन एकीकृत बिहार (झारखंड) से क्षेत्रफल और जनसंख्या में बहुत छोटा है. झूठ के बादल सच के सूरज को छुपा नहीं सकते.”
राजद कार्यकाल को सतत दुष्प्रचार के द्वारा 'जंगलराज' कहकर बदनाम किया गया जबकि NCRB के आँकड़े बताते है कि नीतीश-BJP राज ही असल #महाजंगलराज है।वह भी तब जब वर्तमान बिहार तत्कालीन एकीकृत बिहार(झारखंड)से क्षेत्रफल और जनसंख्या में बहुत छोटा है।
झूठ के बादल सच के सूरज को छुपा नहीं सकते। pic.twitter.com/ZVUtfN7LGh
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 24, 2021
उनका साफ़ कहना है कि बिहार क्षेत्रफल की दृष्टि स छोटा है फिर भी यहां अपराध पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है. वहीं कानून व्यवस्था से लेकर विधि व्यवस्था की स्थिति बदहाल बनी हुई है. बता दें कि, विधानसभा में भी तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा था और कई सवालों के जवाब भी मांगे गए थे.
Comments are closed.