बिहार में अब हमले भी शायराना अंदाज में हो रहे, विपक्ष पर उन्हीं के अंदाज में पलटवार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. कभी यहां मरीजों की संख्या 50-60 थी अब वही 170 के पार जा चुकी है. इन सब घटनाक्रम के बीच राजनीति भी बिहार में अलग अंदाज में चल रही है. कभी प्रत्यक्ष रूप से हमला करने वाली विपक्ष अब शायराना अंदाज में हमला कर रही है. वही सत्ताधारी पार्टी भी उसी अंदाज में पलटवार कर रही है. दरअसल राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की ही तरह अब तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर शायराना अंदाज में हमला किया है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि जो मुश्किल में घर से दूर है वह बिहार का मज़दूर है। वीआईपी पास हटाओ, मज़दूरों को वापस लाओ। तेजस्वी यादव इस हमले के बाद एक और ट्वीटर बम फोड़ा.
जो मुश्किल में घर से दूर है
वह बिहार का मज़दूर है।वीआईपी पास हटाओ, मज़दूरों को वापस लाओ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 24, 2020
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 17 लाख अप्रवासी बिहारी जहाँ फँसे है वहाँ की सरकारें उन्हें भेजना चाहती है लेकिन बिहार सरकार उन्हें लाना नहीं चाहती।क्या राज्य ने उन्हें मारने के लिए छोड़ दिया है?क्या यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा नहीं है? नीतीश जी के MP VIP पास लेकर दिल्ली से बिहार पहुँच सकते है लेकिन मज़दूर नहीं. जाहिर है इस ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने सरकार पर vip पास देने और मजदूरों से दूरी बनाने का अर्रोप लगा दिया है. साथ ही नीतीश सरकार को मजदूर विरोधी भी करार दे दिया है.
17 लाख अप्रवासी बिहारी जहाँ फँसे है वहाँ की सरकारें उन्हें भेजना चाहती है लेकिन बिहार सरकार उन्हें लाना नहीं चाहती।क्या राज्य ने उन्हें मारने के लिए छोड़ दिया है?क्या यह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा नहीं है?
नीतीश जी के MP VIP पास लेकर दिल्ली से बिहार पहुँच सकते है लेकिन मज़दूर नहीं
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 24, 2020
वहीं इस ट्वीट पर जेडीयू ने भी पलटवार उन्ही के अंदाज में किया है. निखिल मंडल ने अपने ट्वीट में लिखा, जो मुश्किल में बिहार से दूर है, आपदा के समय करता वह मस्ती का टूर है. कुछ अपना भी फर्ज निभाओ, जिस चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाए थे, अरे भाई कम से कम उसी से तो बिहार वापस आ जाओ.
जो हर मुश्किल में बिहार से दूर है
आपदा के समय करता वो मस्ती का टूर है.!कुछ अपनी भी फर्ज निभाओ,जिस चार्टेड प्लेन में जन्मदिन मनाए थे अरे भाई,
कम से कम उसी से तो बिहार वापस आओ..!! https://t.co/BYkbxPZURq— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) April 24, 2020
यही नहीं VIP पास पर निखिल आनंद ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि कब तक बिहार से बाहर बैठ कर लोगों को भड़काने का अथक प्रयास कीजिएगा. #Lockdown का पालन कीजिए और दूसरे को भी करने की सलाह दीजिए. और जिस सांसद की बात कर रहे है उन्हे Extreme Personal Emergency पास उनके पिताजी के बीमार होने पर मिला था. और पहुंचते ही अस्पताल में जांच भी करा लिया था.!
कब तक बिहार से बाहर बैठ कर लोगों को भड़काने का अथक प्रयास कीजिएगा.#Lockdown का पालन कीजिए और दूसरे को भी करने की सलाह दीजिए.
और जिस सांसद की बात कर रहे है उन्हे Extreme Personal Emergency पास उनके पिताजी के बीमार होने पर मिला था.
और पहुंचते ही अस्पताल में जांच भी करा लिया था.! https://t.co/GrikrsCONF pic.twitter.com/rXpjWxrL1v
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) April 24, 2020
Comments are closed.