सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे के वावजूद विपक्ष का हमला कम नहीं हुआ है. आब आरजेडी और कांग्रेस ने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है.विपक्ष इस इस्तीफे का श्रेय नीतीश कुमार को देने को तैयार नहीं है.विपक्ष का कहना है उसके दबाव की वजह से मंजू वर्मा ने इस्तीफा दिया है.
अब जेडीयू ने भ पलटवार शुरू कर दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि समाज कल्याण मंत्री श्रीमती मंजू वर्मा जी ने तो स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया. अब हमारा सवाल है बलात्कार के आरोपी विधायक के विधायक दल के नेता आठवीं नवमी पास तेजस्वी यादव जी से कि आप तो नैतिकता के कुलाधिपति हैं न ! तो बताइये अपने पिता सजायाफ्ता लालू प्रसाद को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से कब हटाइएगा ?
आप खुद चार्जशीटेड हैं. दागी हैं. विधायक दल से इस्तीफा देकर जनाब अब्दुल बारी शिद्दीकी जी को कब विधायक दल का नेता घोषित कर रहे हैं ? आपका निजी सहायक मणि प्रकाश देह व्यापार जैसे घिनौने कृत्य का आरोपी है, उसे घर से बाहर का रास्ता कब दिखाइएगा ? अपने पिता के राजनीतिक सलाहकार, दुष्कर्म का आरोपी राजबल्लभ यादव को अपनी पारिवारिक पार्टी से कब निष्कासित कीजियेगा?
नीरज ने आगे लिखा है कि जनता दल ( यू ) की अपेक्षा है कि अगर आपने इन लोगों को पार्टी और घर से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया तो बिहार की मां बहनों से माफ़ी मांगिये कि संपत्ति सृजन, देह व्यापार और बलात्कार के घृणित आरोपियों के साथ रहना ही आपका राजनीतिक कुसंस्कार है.
Comments are closed.