महागठबंधन को मिला नया साथी, मुकेश सहनी होंगे तेजस्वी यादव के नये सियासी दोस्त
सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए या बीजेपी से नाराज नेताओं और दलों की पनाहगार बन गया है महागठबंधन। एनडीए से रूठे दल महागठबंधन का रूख कर रहे हैं और महागठबंधन में उनका वेलकम भी हो रहा है। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने के बाद इस फेहरिस्त में नया नाम जुड़ गया है ‘सन आॅफ मल्लाह’ मुकेश सहनी का। मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी महागठबंधन में शामिल हो जाएगी। कल जब तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एक साथ दिल्ली से पटना लौटे थे तो यह कयास तेज हो गये थे कि मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो जाएंगे।
फिर जब मुकेश सहनी ने यह कहा कि मैं तेजस्वी जी के साथ खड़ा हूं तो आप खुद समझ लीजिए तो यह तय हो गया कि मुकेश सहनी महागठबंधन का दामन थामने वाले हैं। आज शाम 4 मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने का औपचारिक एलान हो जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो चुके हैं। इन दोनों के बाद अब मुकेश सहनी भी महागठबंधन में शामिल हो रहे हैं जाहिर है महागठबंधन का कुनबा मजबूत हो रहा है और बीजेपी के सहयोगी छिटक रहे हैं। इन बदलते राजनीतिक समीकरणों का 2019 के लोकसभा चुनाव में क्या असर पड़ेगा यह देखना भी बड़ा दिलचस्प होगा।
Comments are closed.