सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की एंट्री भले ही एनडीए गठबंधन में आधिकारिक तौर पर नहीं हो पाई हो, लेकिन नीतीश कुमार की प्लानिंग के मुताबिक मांझी ने काम करना शुरू कर दिया है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने एनडीए गठबंधन में पहले से शामिल लोक जनशक्ति पार्टी के ऊपर नजरें टेढ़ी कर डाली है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर सीधा हमला बोला है.
दानिश रिजवान ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार के खिलाफ चिराग पासवान ने ज़ुबान खोली तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इसका करारा जवाब देगी. आपको बता दें कि महागठबंधन छोड़ने के बाद जीतन राम मांझी ने अकेले प्रेस वार्ता कर इस बात की घोषणा की थी कि वह नीतीश कुमार के साथ जा रहे हैं. मांझी एनडीए गठबंधन के साथ नीतीश कुमार के पार्टनर के तौर पर जा रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने एलजेपी के खिलाफ एंट्री के साथ ही मोर्चा खोल दिया है.
Comments are closed.