दलित-अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन में पहुंचे कुशवाहा, कहा- आरक्षण समानता के लिए
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के बाल विकास मैदान मे केन्द्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा रालोसपा के दलित-अति पिछड़ा अधिकार सम्मेलन में पहुँचे. इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण से कभी भी प्रतिभा प्रभावित नहीं होती है. उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में आरक्षण बिहार से ज्यादा है, लेकिन फिर भी वो इलाका लगातार तरक्की कर रहा है. कुशवाहा ने कहा कि आरक्षण समानता के लिए है. पहले सभी को समानता का अधिकार सुनिश्चित हो, तभी एक जैसी प्रतियोगिता आयोजित हो पायेगी.
उन्होंने कहा कि जब तक समाज में हर वर्ग के लोगों को समान अवसर नहीं मिलेगा, तबतक समाज का विकास नहीं हो पायेगा. इस कार्यक्रम मे पुर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, रामचन्द्र ठाकुर, बनारसी कुशवाहा, मालती कुशवाहा, सीमा कुशवाहा, अरविंद कुमार, शिवदत्त सिंह, दलित प्रकोष्ट अध्यक्ष अमन कुमार दास, संचालनकर्ता योगेश चौहान, प्रदेश महासचिव रामबिहारी सिंह, प्रधान महासचिव एवं राष्ट्रीय कोसाध्यक्ष राजेश यादव सहित कई नेता उपस्थित हुए.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.