City Post Live
NEWS 24x7

रघुवर सरकार के चार साल में झारखंड बना मजबूत और खुशहाल : भाजपा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रघुवर सरकार के चार साल में झारखंड बना मजबूत और खुशहाल :भाजपा

रांची : भाजपा ने कहा है कि रघुवर सरकार के चार साल के शासन काल में झारखंड मजबत और खुशहाल हुआ है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि देश में अगर कही क्रांति आयी है तो वह है झारखण्डऔर इसके पुरोधा है मुख्यमंत्री रघुवर दास। उन्होंने कहा कि बिजली में कई जिलों का पूर्ण विद्युतीकरण होना, सड़कों का जाल बिछाना, पूरा प्रदेश ओडीएफ घोषित होना, डिजिटल इंडिया के नारे के साथ डिजिटल झारखंड का होना , मोमेंटम झारखंड के माध्यम से राज्य को उद्योगों से परिपूर्ण करना , सब्जियों की खेती कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाना, मुद्रा लोन के माध्यम से छोटे-छोटे व्यवसाय को सुदृढ़ करना जैसी इस सरकार कई उपलब्धियां हैं। इन सब के बीच झारखंड का 18वाँ सालगिरह मनायाजा रहा हैं। उन्होंने राज्य के 18 साल पूरे होन पर सभी झारखंड वासियों को बधाई दी हैं। वर्णवाल ने कहा कि लगभग चार वर्ष पूर्व रघुवर सरकार झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ आई , विरासत में कई समस्याएं साथ में आई नक्सलवाद , पलायनवाद , बेरोजगार युवा , भ्रष्टाचार ,बीमारू राज्य ,जैसे कई अलंकारों से ग्रसित यह राज्य रहा। रघुवर दास के नेतृत्व में नए जोश और नई सोच के साथ सरकार बनी 4 साल में ही रघुवर जी ने स्पष्ट नीति ईमानदार सरकार के साथ 3 .25 करोड़ जनता का विश्वास जीता और एक एक कर समस्याओं का अंत किया । उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से राज्य सबसे ज्यादा ग्रसित रहा नक्सलवाद के कारण उद्योग लगना बंद हो गया था ,पुराने उद्योग में भी ग्रहण लग चुका था ,लॉ एंड ऑर्डर की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी विकास का काम बाधित हो गया था ऐसे समय में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आह्वान किया की राज्य के विकास में नक्सली सहभागी बने या गोली खाने के लिए तैयार रहें बड़ी मात्रा मे स्थानीय युवकों ने राज्य के साथ समन्वय बनाकर मुख्यधारा से जुड़े जो नहीं जुड़ पाए वह जेल में है । अच्छी बात यह रही की झारखंड से नक्सलवाद समाप्त हो रहा हैं। पलायनवाद झारखंड में खासकर गांवों और छोटे शहरों में रोजगार की कमी थी , विकास का काम बाधित था, पर्यटन रुक सा गया था ,बिजली पानी , सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मिलना लोगों का दुश्वार हो गया था। ऐसे समय में मुख्यमंत्री ने छोटे छोटे रोजगार को बढ़ावा दिए जैसे मधुमक्खी पालन, लाह का उत्पादन और चूड़ियां बनवाने का काम , तसर का उत्पादन का बढ़ावा देना , डोभा के माध्यम से खेती कर सब्जी उगाने का काम, गाय की सब्सिडी के माध्यम से दूध की क्रांति लाने का काम आदि अनेक कार्य के साथ युवाओं को रोजगार मिला। महिलाओं को सम्मान मिला और इस तरह से झारखंड से पलायनवाद समाप्त हुआ ।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पूर्ववर्ती सरकारों ने भ्रष्टाचार का ऐसा मिशाल कायम किया था कि देश और दुनिया के लोग झारखंड पर हंसने लगे थे कई पार्टी ने मिलकर एक ऐसी व्यवस्था का जन्म दिया ,एक ऐसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य किया। जिसके माध्यम से लगभग सभी पार्टियों ने मलाई खाने का काम किया चाहे राजद हो ,कांग्रेस हो ,जेएमएम हो या जेवीएम कुछ ने परोक्ष रूप से समर्थन किया कुछ लोग प्रत्यक्ष रूप से परंतु सभी की मिलीभगत से इस गरीब झारखंड का 4000 करोड़ों रुपया का बंदरबांट सभी ने मिलकर किया। इस प्रकरण में तात्कालीन मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री विधायक और बड़े अधिकारी भी घेरे में आए लेकिन आज भी 3.25 करोड़ जनता टकटकी लगाकर देख रही है कि आखिर 4000 करोड़ का भ्रष्टाचार करने वाले आज भी कैसे और क्यों सीना तान कर घूम रहे हैं । ऐसे में रघुवर सरकार आई दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ मजबूत इरादों के साथ और नई ऊर्जा और हिम्मत के साथ उन्होंने ऐसी नकेल कसी कि लगभग चार वर्षों में झारखंड से भ्रष्टाचार काफूर हो गया। इन चार वर्षों में ही रघुवर सरकार ने गांव से लेकर शहर तक युवाओं से लेकर महिलाओं तक बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को मान-सम्मान और जीने का अधिकार दिया ।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.