City Post Live
NEWS 24x7

भूमि अधिग्रहण कानून के विरोध में अभूतपूर्व झारखण्ड बंद, विपक्ष उतरा सड़क पर

विपक्ष का झारखंड बंदः सड़क पर उतरे बंद समर्थक, ट्रेनें रोकी; 600 गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के खिलाफ संयुक्त विपक्ष के झारखंड बंद का आज प्रदेश में तगड़ा असर दिख रहा है. कई जगहों पर बंद समर्थकों ने ट्रेनें रोक दी है. सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित कर दिया है. प्रदेश में अब तक करीब 600 बंद समर्थक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. विपक्ष के इस महाबंद में  झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) तथा वामदल शामिल हैं. सभी दलों ने बंद को लेकर तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली थी. इधर, पुलिस प्रशासन ने भी बंद के दौरान उपद्रव की आशंकाओं पर पैनी नजर रखे हुए हैं. संवेदनशील जगहों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.रांची और आसपास के इलाकों में सुबह में विपक्ष द्वारा आहूत बंद का काफी असर नजर आ रहा है. सुबह सुबह कुछ दुकानें खुली थीं तो  कुछ बंद थीं. लेकिन अब सड़क पर बंद समथकों के उतर जाने के बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है. बंद समर्थक जबरन बंद करा रहे हैं. बंद समर्थक और पुलिस के जवान ही सड़क पर नजर आ रहे हैं. पुलिस की ओर से लगातार गश्त जारी है. बूटी मोड़, रातू रोड , मोरहाबादी में एक भी वाहन सड़क पर नजर नहीं आ रहे हैं.. मोरहाबादी का शब्जी बाज़ार भी बंद हो गया है.एसपी अनीस गुप्ता सहित पूरी जिला प्रशासन की टीम निकली है. उपायुक्त और एसएसपी का काफिला मेन रोड होते हुए सुजाता चौक, क्लब रोड, सीरम टोली चौक, बहु बाजार, कांटाटोली चौक, लालपुर चौक, कचहरी चौक होते हुए कंट्रोल रूम पहुंचा। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पदाधिकारी और जवानों को दिशा निर्देश भी दिए गये. तैनात जवानों को किसी प्रकार की डयूटी में लापरवाही न बरतने का सख्त आदेश दिया गया है. मेन रोड में बंद के मद्देनजर भारी संख्या में रैफ और जिला बल के जवान तैनात किये गए हैं. सभी स्कूल कॉलेजों के पास लगाए गए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।शहर के हर प्रवेश मार्ग में अतिरिक्त बल लगाया गया है. इधर कांके ब्लॉक चौक में बंद समर्थकों ने टायर जलाकर बंद करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने हटा दिया है.धनबाद में भूमि अधिग्रहण संशोधन बिल के खिलाफ संयुक्त विपक्षी दलों का बंद असरदार नजर आ रहा है. शहर की सड़कों पर यातायात बिलकुल बंद है.रेलवे परिचालन बाधित कर दिया गया है. जिले में कुछ जगहों पर बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम कर यातायात प्रभावित करने का काम किया जा रहा है. ऐसे समर्थकों को पुलिस  हिरासत में ले रही है.  बंद को लेकर गुरुवार की सुबह से ही सभी चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती थी.इस बीच सुबह करीब नौ बजे कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा ने अपने समर्थकों के साथ धैया रानी बांध में बरटांड-बरवाअड्डा सड़क पर आगजनी कर यातायात रोका. सूचना मिलते ही धनबाद थाना पुलिस धैया पहुंची और वैभव सिन्हा समेत उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया. दूसरी ओर कतरास के शक्ति चौक पर बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता शिव प्रसाद महतो समेत एक दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

झारखंड बंद को देखते हुए शहर के कई निजी स्कूलों ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को देखते हुए गुरुवार को स्कूल बंद रखा. कहा जा सकता है कि विपक्ष के बंद का जोरदार असर दिख रहा है. सभी दलों के हजारों कार्यकर्त्ता समर्थक सड़क पर उतर गए गए हैं. पुरे प्रदेश में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.