पूरे लालू परिवार पर हमलावर है जेडीयू, तेजस्वी वोट नहीं डालते, तेज प्रताप गुंडों से पत्रकार को पिटवाते
पूरे लालू परिवार पर हमलावर है जेडीयू, तेजस्वी वोट नहीं डालते, तेज प्रताप गुंडों से पत्रकार को पिटवाते
सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा वोट नहीं डालने और तेज प्रताप के बाउंसर द्वारा पत्रकार की पिटाई मामले को जेडीयू ने हाथों-हाथ लपक लिया है इसलिए मामला तूल पकड़ता जा रहा है. तेजस्वी यादव द्वारा वोट नहीं डाले जाने को लेकर जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने उन पर निशाना साधा है और अपने ट्वीट में लिखा है कि तेजस्वी यादव संविधान बचाने की बात करते हैं लेकिन संविधान से ज्यादा उन्होंने मस्ती को तरजीह दी और वोट नहीं डाला. दूसरी तरफ तेज प्रताप यादव अपने गुंडों से पत्रकार को पिटवाते हैं. संजय सिंह ने तेज प्रताप यादव तथा लालू प्रसाद यादव की भी जमकर खबर ली है.
अपने ट्वीट में संजय सिंह ने तेजस्वी यादव के वोट नहीं देने पर तंज किया है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव संविधान बचाने के लिए घूम घूम कर यात्रा निकाल रहे थे। पर जब वोट देने की बारी आई तो खुद निकल लिए घूमने और मौज मस्ती करने। आखिर जनता तो उनसे पूछेगी कि उन्होंने वोट क्यों नही दिया। ऐसे में उनका जवाब क्या होगा?संजय सिंह ने तेज प्रताप यादव के बाउंसरों द्वारा एक पत्रकार पर किए गए हमले की भी निंदा की। उन्होंने उनके पिता लालू प्रसाद यादव को भी नहीं छोड़ा। लिखा कि उनका (लालू परिवार का) चाल, चेहरा और चरित्र सब उजागर है।
पिता (लालू प्रसाद यादव) भ्रष्टाचार के दोष में सज़ायाफ्ता है तो छोटा बेटा (तेजस्वी यादव) गंदी जुबान से राजनीतिक विरोधियों पर हमला करता है। अब बड़े बेटे ने सरेआम पत्रकारों को निजी गुंडों से पिटवा दिया।संजय सिंह कहते हैं कि तेजस्वी यादव जी को कोई हक नही है कि वे संविधान को लेकर कुछ भी कहें, क्योंकि जिसे ये पता नहीं कि वोट का अधिकार क्या होता है, जो वोट से ज्यादा मौज मस्ती को तरजीह देता है, वो संविधान की बात कहे तो मजाक ही होगा। ट्वीट से अलग अपने बयान में संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपने नए गुरु राहुल गांधी से बहुत जल्द बहुत कुछ सीख लिया है। जैसे ही चुनाव खत्म होता है राहुल गांधी भी देश छोड़कर छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं।
Comments are closed.