सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी में लगातार ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर अस्पताल में बेड की कमी को लेकर लोगों की मदद करने वाले जन अधिकार पार्टी के मुखिया व पूर्व सांसद पप्पू यादव को आज बिहार पुलिस ने लॉक डाउन के उल्लंघन की बात कह कर गिरफ्तार कर लिया, जिसकी निंदा पार्टी के नेताओ में मुखरता से की और सरकार पर आरोप साजिशन हत्या कराने का आरोप लगाया। वहीं, दिन भर ट्विटर पर पप्पू यादव की रिहाई की मांग देश भर में पहले नम्बर पर ट्रेंड करती रही।
इससे पहले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने सरकार के इस रवैये को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि जिस तरह से अपने ऑपरेशन के बाद भी मुसीबत में पड़ी जनता की मदद के लिए जान जोखिम में डाल कर पप्पू यादव ने सेवा की, वह राज्य सरकार के गले उतर नहीं रही। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने सेवा करने वाले पप्पू यादव को गिरफ्तार कर अच्छा नहीं किया, जबकि नीतीश सरकार जनता के पैसे से एम्बुलेंस की चोरी करने वाले राजीव प्रताप रूडी को भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस देख रखा है। पप्पू यादव पर यह कार्रवाई दुर्भावना से प्रेरित है। राजीव प्रताप रूडी पप्पू यादव को हत्या की भी धमकी दे चुके हैं। इसलिए अगर पप्पू यादव के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सुशील कुमार मोदी, राजीव प्रताप रूडी के साथ भाजपा के साजिशकर्ता जिम्मेदार होंगे।
वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि पप्पू यादव ने लोगों की सेवा हर मुसीबत में की है। बिहार की आम जनता जब भी मुश्किल में पड़ी है, तब उनकी एक मात्र उम्मीद पप्पू यादव होते हैं। ये बिहार सरकार को आज नहीं पता तो ट्विटर और फेसबुक देख ले, पता चल जाएगा। पप्पू यादव बिहार में सेवा की मिशाल बिना राजनीति के पेश करते रहे हैं, जिससे घबरा कर डबल इंजन की सरकार और राजीव प्रताप रूडी जैसे भ्रष्ट भाजपाई ने साजिश की है और उन्हें गिरफ्तार किया है।
वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि जेपी, कर्पुरी ठाकुर, बुद्ध, डॉ राजेंद्र प्रसाद के धरती पर यह अन्याय नाकाबिले बर्दाश्त है। न किसी को बचाने और न किसी को फसाने वाले नीतीश कुमार की सरकार ने जनता के लिए दूध, दवाई, ऑक्सीजन, असप्तालों में बेड ले जाने वाले को साजिशन गिरफ्तार कर लिया और राजीव प्रताप रूडी जैसे मक्कार भाजपायी, मुन्ना शुक्ला व गोपाल मंडल जैसे कानून को ठेंगा दिखाने वाले जदयू के नेता खुलेआम घूम रहे हैं। यह बिहार की अस्मिता से खिलवाड़ है। सरकार के इस भेदभावपूर्ण रवैये का हम और पूरे बिहार की जनता पुरजोर खिलाफत करती है।
Comments are closed.