रोहतास : चुनाव नजदीक आते ही नई-नई राजनीतिक पार्टियां तलाशने लगी जमीन
सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव का वक़्त जैसे जैसे नजदीक आ रहा है. वैसे ही नई-नई पार्टीयों के बनने की रफ्तार भी तेज होती जा रही है. इसी सिलसिले में रालोसपा यानी उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से अलग हो कर एक नए पार्टी राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) का गठन हुआ था. आज राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) ने भी डेहरी में बैठक कर पार्टी के विस्तार की कार्यवाही आरम्भ कर दी.
गौरतलब है कि बिहार की राजनीतिक पार्टियों में सीटों को लेकर अबतक कोई फैसला नहीं हो पाया है. वहीं इसे लेकर नई-नई राजनीतिक पार्टियां और पार्टियों के तमाम छोटे बड़े नेता अपनी ज़मीन तलाशने में लगे है. जिसका असर रोहतास में भी देखने को मिल रहा है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (सेक्युलर) के जिलाध्यक्ष डॉ गिरेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि रालोसपा में पार्टी के कार्यकर्ता उपेक्षाओं के शिकार हो रहे थे. ऐसे में क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा रहा था. जिसके कारण नई पार्टी का गठन कर विकास के कार्य को रफ्तार में लाने का मौका मिलेगा.
उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में गांव गरीब खेत खलिहान बचाओ रैली का आयोजन किया जाना है. लिहाज़ा रैली की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गई है ताकि लाखों की संख्या में लोग जुट सके. इस मौके पर पार्टी के तमाम बड़े छोटे नेता मौजूद रहेंगे. साथ ही आज डेहरी नगर अध्यक्ष के लिए श्रीमती प्रमिला देवी को मनोयन किया गया. इस बैठक में जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान ,राजेन्द्र राम ,चन्दन ठाकुर, भैया राम पासवान, गुड्डू सिंह प्रो हरेंद्र सिंह मनोज ओझा ध्यान सिंह लाल बाबूसिंह सहित महिला नेत्री मुन्नी देवी सम्लित हुई.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.