‘आरजेडी के साए से बाहर निकले कांग्रेस, बेईमानों से ईमानदारी की उम्मीद न करें’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की कलह खत्म होती नजर नहीं आ रही है। नेतृत्व, काॅर्डिनेशन कमिटी और दूसरे मुद्दों को लेकर आरजेडी के सहयोगी आंखे तरेरते रहे हैं। अब राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आरजेडी से नाराज है और राजद पर धोखा देने का आरोप लगा रही है। आरजेडी-कांग्रेस के इस झगड़े पर कभी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे वर्तमान में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चैधरी का बयान सामने आया है।
मंत्री अशोक चैधरी ने कहा है कि बेईमान के साथ रहकर ईमानदारी की उम्मीद कैसे की जा सकती है। लालू प्रसाद ने कांग्रेस के साथ बेईमानी की है। कांग्रेस के नेता अपनी नाराजगी आलाकमान के सामने दर्ज करें।साथ हीं अशोक चैधरी ने यह भी कहा है कि कांग्रेस को बिहार में अपनी पैरों पर खड़ा होने की कोशिश करनी चाहिए। शनिवार को बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार के आवास पर बैठक थी।बैठक में राजद की तरफ से धोखा दिए जाने पर चर्चा की गई।मीटिंग के बाद निखिल कुमार ने कहा था कि राजद की तरफ से धोखा दिया गया है।
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का बयान कि शक्ति सिंह गोहिल का पत्र फर्जी है पूरी तरह से गलत है। अपने वरीय नेता निखिल कुमार की नाराजगी पर पार्टी के एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि वे हमारी पार्टी के सीनियर लीडर हैं.पार्टी के तमाम सीनियर लीडरों को हमारे आलाकमान से इस मुद्दे पर मुलाकात कर बात रखनी चाहिए. आखिर कांग्रेस हर बार कुर्बानी क्यों दें?कोई भी गठबंधन विश्वास और भरोसे की बुनियाद पर होती है। सम्मानजनक समझौता ही गठबंधन की बुनियाद होती है। हम समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन चाहते हैं।
Comments are closed.