पटना में खुला देश का सबसे बड़ा खादी माॅल, सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की राजधानी पटना में आज देश के सबसे बड़े खादी माॅल का शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस माॅल का उद्घाटन कर दिया है। यह देश का पहला और सबसे बड़ा खादी माॅल है। जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ साल में यह खादी मॉल बनकर तैयार हुआ है. बताया जाता है कि इस खादी मॉल में बेहतर डिजाइन के साथ साथ 20 फीसदी के डिस्काउंट देने का भी प्रवाधान रखा गया है. इस खादी मॉल को सरकार द्वारा खादी को ब्रांड के रुप में प्रमोट करने का कदम के तौर पर देखा जा रहा है. इस खादी मॉल में लोगों को खादी में भी डिजाइन कपड़े एक ही बिल्डिंग के नीचे आसानी से मिलेंगी.
बिहार के उद्योग विभाग की तरफ से खादी मॉल की शुरुआत की गई है। उद्घाटन के मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे। मॉल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां लगाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। तीन मंजिला खादी मॉल में खादी के कपड़ों के अलावा खादी उद्योग की तरफ से बनाए जाने वाले अन्य उत्पाद भी मिलेंगे। दरभंगा के मखाना से लेकर भागलपुर का मशहूर कतरनी चावल और चूड़ा भी लोग खादी मॉल से खरीद सकेंगे।
Comments are closed.