सिटीपोस्टलाइव:कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिये नीतीश कुमार आज पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु रवाना होंगे| कर्नाटक चुनाव को लेकर जहाँ बीजेपी और कांग्रेस के बीच घमासान युद्ध चल रहा है तो वही जदयू को भी इस चुनाव से काफी उम्मीद है| दयू ने अभी तक चुनावी मैदान में कुल 34 उम्मीदवारों को उतारा है| कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जदयू अकेले ही चुनाव में उतरा है| कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बिहार से पार्टी ने नेताओं की सूची जारी कर दी है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह, संजय कुमार झा, पूर्व मंत्री श्याम रजक, कहकशां परवीन, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, अशोक चौधरी, अफाक अहमद खान, डाॅ अजय आलोक, संजय कुमार, तनवीर अख्तर, दिलीप कुमार चौधरी, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष महिमा जे पटेल, लोकपाल जैन, सुभाष कपाटे, केवी शिवाराम और रमेश गुरुदेव का नाम शामिल है. डाॅ अलोक ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) आरसीपी सिंह भी कर्नाटक चुनाव प्रचार के लिये जायेंगे| गौरतलब है कि इस विधानसभा सभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपना दाव लगाना शुरू कर दिया है| सभी पार्टी अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार चुकी है लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा की आखिर इस चुनाव में फ़तेह किसकी होगी|
Read Also
Comments are closed.