‘चाचा’ की पार्टी पर लालू के तेजप्रताप का आरोप-‘परिवार के पीछे पड़ी है जेडीयू’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीएम नीतीश कुमार को ‘चाचा’ कहकर संबोधित करने वाले लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने उनकी पार्टी जेडीयू पर परिवार तोड़ने का आरोप लगा दिया है। तेजप्रताप यादव आज फिर जनता दरबार कार्यक्रम के लिए राजद कार्यालय पहुंचे थे। जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि जदयू के लोगों का ध्यान जनता की समस्याओं पर नहीं है वे बस लालू परिवार को परेशान करने में लगे हैं। तेजप्रताप यादव ने कहा कि जदयू और बिहार की सरकार का ध्यान जनता के सुख-दुख पर नहीं है बल्कि वे सिर्फ हमारे परिवार को परेशान करने में लगे हैं। बता दें कि तेज प्रताप पार्टी में अपनी स्थिती मजबूत करने में जुट गये हैं. इसके लिए उन्होंने सोमवार से जनता दरबार लगाना शुरु किया. जिसके बाद आज भी उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनी.
वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने जदयू पर भी हमला किया और कहा कि राज्य अपराध इतना बढ़ गया है लेकिन सरकार का ध्यान जनता के सुख दुख पर नहीं है. जदयू के लोग सिर्फ हमारे पीछे लगे हुए हैं. आपको बता दंे कि पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के फैसले के बाद लंबे वक्त तक घर, परिवार, बिहार और राजनीति से दूर रहे तेजप्रताप यादव ने राजनीति और बिहार से दूरी समाप्त कर ली है। लंबे वक्त तक वृंदावन में वक्त बिताने वाले तेजप्रताप बिहार लौट आए हैं और राजनीति में पूरी तरह एक्टिव हो गये हैं। वे पार्टी कार्यालय में जनता दरबार लगा रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। तेजप्रताप यादव ने खुले तौर पर यह एलान किया है कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे बल्कि बिहार की राजनीति में सक्रिय रहेंगे।
Comments are closed.