सिटी पोस्ट लाइव : सोमवार को पटना में राबडी देबी से पूछताछ के बाद अब सीबीआई की टीम मंगलवार को लालू यादव से पूछताछ करने दिल्ली में मिसा भारती के घर पहुँच गई है. नौकरी के बदले जमीन मामले में मंगलवार की सुबह सीबीआई की एक टीम राजद सांसद मीसा भारती के निवास पर पहुंच गई है. सीबीआई की टीम RJD सुप्रीमो से जमीन के बदले नौकरी के मामले में पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि सोमवार को सुबह सुबह सीबीआई की टीम पटना स्थित राबडी देबी के सरकारी आवास पर पहुँच गई थी. लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की.राबडी देबी ने कहा कि उनके परिवार को जितना चाहे बीजेपी परेशान कर ले वो डरनेवाले नहीं हैं.राबडी देबी ने कहा कि उन्होंने सीबीआई के सारे सवालों का जबाब दे दिया है.ये सबको पता है कि किसके ईशारे पर जांच एजेंसियां उनके परिवार के पीछे पडी हैं.
गौरतलब है कि नौकरी के बदले जमीन लिए जाने के मामले में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत 14 लोगों पर भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधान के तहत आपराधिक षड़यंत्र के आरोप हैं. इस मामले में 15 मार्च को इन सभी आरोपितों की कोर्ट दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी है.
Comments are closed.