बाहुबली विधायक के करोड़ों के ‘ महा-भोज और वोटर सम्मान समारोह’ का सच उजागर
सिटी पोस्ट लाइव : 20 हजार स्क्वायर फीट में शानदार पंडाल बना हुआ है. 10 हजार कुर्सियां लगी हुई हैं. हर रोज सुबह-सुबह 11 बजते बजते पंडाल की सभी कुर्सियां लोगों से भर जाती हैं. इस शानदार पंडाल में कुर्सियों पर बैठनेवाले ज्यादातर गरीब तबके के लोग और महिलायें होती हैं. उनके मनोरंजन के लिए गीत संगीत की व्यवस्था होती है. घंटों गीत संगीत का आनंद लेने के बाद लोग भोज-भात खाते हैं. भोज-भात के बाद वो फिर अपनी कुर्सियों पर बैठकर उस सख्श के आने का इंतज़ार करते हैं, जिसने इनके लिए इतनी व्यवस्था की है.
जब इस भोज-भात का आयोजक सभा में पहुँचता है तो तालियों से उसका लोग स्वागत करते हैं. सबसे ख़ास बात ये आयोजन इस खास मेहमान के सम्मान में नहीं बल्कि इस खास मेहमान द्वारा आम लोगों के मान-सम्मान में किया गया है. सबसे ख़ास बात ये आयोजन एक दिन का नहीं बल्कि पुरे 21 दिन का है. पिछले 8 दिनों से यह आयोजन लगातार चल रहा है. अगले 12 जनवरी तक चलेगा. यानी हर रोज गीत संगीत और भोज-भात का यह कार्यक्रम चलेगा.
यह अब आपके जेहन में ये सवाल जरुर उठ रहा होगा कि 21 दिन तक गावं- गवई के हजारों लोगों के लिए इतना बड़ा आयोजन कौन कर रहा है. किसका पैसा खर्च हो रहा है और इसके पीछे मकसद क्या है. तो आप जान लीजिये ,ये आयोजन गोपालगंज के कुचायकोट के बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय कर रहे हैं. अभी तो विधान सभा चुनाव है नहीं,लोक सभा चुनाव है फिर जनता के मान-सम्मान में विधायक जी इतना धन-बल क्यों उड़ा रहे हैं. क्या लोक सभा चुनाव लड़ने की तैयारी है. जी नहीं, ये लोक सभा चुनाव लड़ ही नहीं सकते क्योंकि गोपालगंज लोक सभा सीट रिज़र्व सीट है. विधायक का कहना है कि यह कार्यक्रम चुनावी नहीं बल्कि वोटर का सम्मान समारोह है. इसका मकसद उस वोटर का मान- सम्मान करना है, जिसने इन्हें विधायक बनाया है.
इस मान-सम्मान समारोह में हर रोज हजारों लोगों को लाने के लिए विधायक जी ने बस सेवा की व्यवस्था की है. यानी इस सम्मान समारोह में आने के लिए वोटर को किराया भाडा भी खर्च नहीं करना है. बाहुबली विधायक की बसें गांव गांव जाकर वोटर को लाती हैं और खाना खिलाने और उनका सम्मान करने के बाद उन्हें बस से उनके घर तक छोड़ने की व्यवस्था भी है.
21 दिनों तक चलने वाले इस वोटर मान- सम्मान समारोह में आने वाले लोगों के लिए केवल भोज-भात की व्यवस्था भर नहीं है. यहाँ उन्हें भोज-भात खिलाने के बाद साड़ी- चादर देकर विधायक उनका सम्मान करते हैं. आपके जेहन में यह सवाल जरुर उठ रहा होगा कि लाखों लोगों को भोज-भात खिलाने उन्हें सादी धोती देकर उन्हें सम्मानित करने के लिए धन कहाँ से आता है. ईन सारे सवालों का जबाब जानने के लिए सिटी पोस्ट लाइव ने बाहुबली विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय की घेराबंदी की. बाहुबली विधायक के साथ सवाल जबाब का तीखा नोकझोंक आप अगले विडियो में देख सकते हैं.
Comments are closed.