चुनाव विधान सभा का लेकिन मुद्दा है राफेल, एयर स्ट्राइक और पाक
राजनाथ सिंह ने कहा- राफेल होता तो भारत से ही पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को तबाह कर देते...
चुनाव विधान सभा का लेकिन मुद्दा है राफेल, एयर स्ट्राइक और पाक
सिटी पोस्ट लाइव : पाकिस्तान पर सेना के स्ट्राइक के बल पर ही बीजेपी विधान सभा चुनाव निबटा लेना चाहती है.हरियाणा के करनाल में एक चुनावी सभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तो निशाना साधा ही साथ ही पाकिस्तान को भी चेतावनी देना नहीं भूले. राजनाथ सिंह ने बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा किअगर हमारे पास राफेल लड़ाकू विमान होता तो मुझे लगता है कि हमें बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं पड़ती. हम भारत में बैठकर भी वहां के आतंकी शिविर को खत्म कर सकते थे.
चुनाव हो रहा है राज्य का लेकिन डर दिखाया जा रहा है पाकिस्तान का. चुनाव स्थानीय है लेकिन मुद्दा पाकिस्तान है. गौरतलब है कि दशहरा के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस गए थे. वहां पर उन्होंने राफेल की पूजा भी की थी. राफेल पर ओम लिखने के बाद जमकर विवाद हुआ था. राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं साधारण परिवार का हूं. मुझे लगा कियह एक नया प्लेनहै तो इसकी हमें पूजा करनी चाहिए. नरियल भी फोड़ा. अब यहां कांग्रेस के लोगों ने विवाद खड़ा कर दिया. राजनाथ ने कहा कि ये तो साम्प्रदायिक हो गए. ओम लिखने पर विवाद खड़ा कर दिया. क्या अपने घरों में ओम नहीं लिखा जाता है.
गौरतलब है कि हरियाणा,महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में विधान सभा चुनाव इसी महीने होने जा रहा है. ईन चुनावों में भी बीजेपी का सबसे बड़ा मुद्दा वहीँ एयर स्ट्राइक है जिसके बदौलत लोक सभा का चुनाव जीता था.
Comments are closed.