21 को दिल्ली जा रहे हैं सीएम नीतीश कुमार, सीट शेयरिंग पर बन सकत है अंतिम सहमति
सिटी पोस्ट लाइवः एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। सीट शेयरिंग को लेकर नाराज उपेन्द्र कुशवाहा पहले हीं एनडीए छोड़ चुके हैं अब चिराग पासवान के बयान से एनडीए में खासी हलचल है। चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर सीट शेयरिंग को लेकर जल्दी कोई फैसला नहीं आया तो एनडीए को नुकसान हो सकता है। अब सीएम के दिल्ली दौरे से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि सीटों को लेकर अंतिम सहमति बन सकती है। सीएम 21 दिसम्बर को दिल्ली जाएंगे। जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर पहले से हीं दिल्ली में मौजूद हैं। नीतीश कुमार दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी सहित अन्य नेताओं को दिल्ली मे रहने के निर्देश दिए गए हैं .माना जा रहा है कि इस दौरान सीएम नीतीश की बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बातचीत हो सकती है .बातचीत में जदयू-बीजेपी के बीच लोकसभा सीटों को चिन्हित करनें पर अंतिम सहमति बन सकती है.
जदयू सूत्रों कि माने तो नीतीश कुमार 21 दिसम्बर को दिल्ली जा रहे हैं .इस दौरान पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे और आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे .लेकिन बीजेपी के नेताओं से बातचीत की कोई सूचना नहीं है। कुछ दिन पहले भी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने भी कहा था कि जल्द ही बीजपी और जदयू में सीटों को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा.उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार इसकी घोषणा करेंगे .वही प्रशांत किशोर ने भी कहा था कि जदयू-बीजेपी के बीच सीट को लेकर कोई इश्यू नहीं है .दोनों के बीच बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान पहले ही हो चुका है.किस सीट से कौन पार्टी चुनाव लड़ेगी इसपर भी जल्द ही निर्णय हो जाएगा.
अब नीतीश के दिल्ली के दौरे की सूचना से संभावना बढ़ गयी है कि दोनों पार्टियों के बीच सीट को लेकर अंतिम फैसला हो जाएगा. बीजेपी पहले हीं यह एलान कर चुकी है कि बिहार में बराबर-बराबर सीटों पर बीजेपी और जदयू लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। हांलाकि सीटों की संख्या तय नहीं है अब यह उम्मीद जतायी जा रही है कि बहुत जल्द तस्वीर साफ हो सकती है।
Comments are closed.