सिटीपोस्टलाईव: बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा देने की मांग पर बिहार की राजनीति में नया मोड़ आ गया है| जहाँ एक तरफ नितीश कुमार इसे राजनीतिक मुद्दा बना कर चुनाव में इसे भुनाना चाह रहे हैं वही दूसरी ओर विपक्ष नितीश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चोर रही है| कुछ दिनों पहले मांझी ने कहा था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने वाला है| बिहार की जनता को बस मुर्ख बनाया जा रहा है| राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने इस मामले पर नितीश और मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया कि बिहार में बीजेपी-नीतीश की सरकार, दिल्ली में बीजेपी-नीतीश की सरकार, साहब, फिर विशेष राज्य का दर्जा किससे माँग रहे हो? हमसे या जनता से? “जब मियाँ,बीवी और काज़ी राजी फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी” जनता इतनी भी भोली नहीं है? रामबिलास जी,नीतीश जी,सुशील मोदी जी जवाब तो देना पड़ेगा?
बिहार में बीजेपी-नीतीश की सरकार
दिल्ली में बीजेपी-नीतीश की सरकारसाहब, फिर विशेष राज्य का दर्जा किससे माँग रहे हो?
हमसे या जनता से?
“जब मियाँ,बीवी और काज़ी राजी
फिर क्यों है यह नूरा-तीरदांजी”जनता इतनी भी भोली नहीं है?
रामबिलास जी,नीतीश जी,सुशील मोदी जी जवाब तो देना पड़ेगा?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 9, 2018
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और जदयू दोनों ही बिहार को स्वप्न भूमि के रूप में देख रहे हैं| बीजेपी अौर जदयू की डबल इंजन वाली सरकार है|दोनों पार्टियां बिहार को विशेष राज्य के दर्जे दिये जाने की मांग का समर्थन कर रही हैं, लेकिन इनमें से कोई पार्टी यह बताने को तैयार नहीं है कि इस मांग को पूरा होने में कौन सी रुकावट सामने आ रही है. इन दोनों का यह स्टैंड आश्चर्यजनक और हास्यास्पद है|
Comments are closed.