सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहाँ पूरा लालू का परिवार तेज प्रताप की शादी के जश्न में डूबा हुआ है वहीँ दूसरी ओर एक पुरे परिवार को एक और ख़ुशीखबरी मिल गये है| बहु के शुभ कदम पड़ते ही लालू के परिवार को एक के बाद एक मुश्किलें दूर होते जा रहीं हैं| विधान परिषद में विपक्ष की नेता के लिए राबड़ी देवी को मान्यता मिल गई है| विधान परिषद के 11 नवनिर्वाचित सदस्यों में राजद कोटे से राबड़ी देवी चुनी गयी थीं| गौरतलब है कि वधानसभा में तेजस्वी यादव पहले से नेता प्रतिपक्ष हैं वहीँ अब विधान परिषद् पर भी राजद का कब्ज़ा हो गया है| विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारुण रशीद ने राबड़ी देवी को विपक्ष की नेता के रूप में मान्यता देते हुए इसका पत्र जारी किया|
इस से पहले शुक्रवार को लालू यादव को रांची हाईकोर्ट से 6 सप्ताह की औपबंधिक जमानत मिली थी जिसके बाद लालू परिवार ने खुशियों की लहर दौड़ उठी थी| लालू ने कहा इसके बाद ऐश्वर्या को फ़ोन कर कहा था कि- “खुश रहो .तुम बहुत शुभ-लक्छनी हो. तुम बहुत सौभाग्यशाली हो. घर में जैसे ही तुम्हारे कदम पड़े हैं सबकुछ अच्छा हो रहा है| ऐसे में अब राबड़ी देवी के लिए भी यह दोहरा ख़ुशी का मौका है|
Comments are closed.