सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के नाम अपने संबोधन में बड़ा एलान किया है। पीएम ने कहा कि गरीब कल्याण योजना का विस्तार होगा और नवंबर महीने तक देश के 8 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा। पीएम ने कोरोना संकट को लेकर भी कई बातें कही। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करने और एहतियात बरतने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि चाहे किसी गांव का प्रधान हो या देश का पीएम सबके लिए नियम बराबर है।
कोरोना काल में यह प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम छठा संबोधन था. अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले को सही तरीके से लागू करने के लिए राज्य सरकारों को भी सहयोग करना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों को सही तरीके से मुफ्त अनाज देने के लिए ही वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना लागू की गयी है. राज्य सरकारों को इसमें मदद करना चाहिये.प्रधानमंत्री ने देश में आने वाले समय में आ रहे पर्व त्योहारों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि देश में त्योहारो का सिलसिला शुरू हो रहा है. जुलाई में गुरू पूर्णिया और फिर सावन से लेकर दशहरा-दीवाली और छठी मईया की पूजा. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि छठ पूजा तक पूरे देश में 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज देने का फैसला लिया गया है.
Comments are closed.