पटना एयरपोर्ट पर दिनभर हलकान रहे यात्री, फिर विमान के अन्दर शुरू हो गया घमासान
पटना एयरपोर्ट पर दिनभर हलकान रहे यात्री, फिर विमान के अन्दर शुरू हो गया घमासान
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट से आज पूरे दिन न कोई फ्लाइट उड़ी और न ही लैंड कर पाई. जिसके कारण आज दिनभर यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा. दरअसल पटना एयरपोर्ट के रनवे पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी फंस गई, जिसकी वजह से फ्लाइट देर पर देर होती गई, लेकिन रनवे से फायर ब्रिगेड की गाडी नहीं हटी. कई घंटे बीत जाने के बाद जब लोगों के सब्र का बांध टूटा तो यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. फ्लाइट के भीतर बैठे यात्री विमान कर्मियों से सवाल पूछने लगे, उनसे झगड़ पड़े लेकिन कर्मियों के पास इसका न कोई जबाव था न कोई समाधान.
एक यात्री ने विमान के भीतर की एक वीडियो सिटी पोस्ट लाइव से साझा की. जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि लोग कैसे परेशान होकर विमान कर्मियों से उलझे पड़े हैं. और विमान कर्मी बस शांत रहने के लिए कह रहे हैं. इतना ही नहीं एक वीडियों में घंटों इंतजार कर रहे यात्री परेशान होकर बैठे हैं. जाहिर है कि जब किसी विमान में यात्रियों को बिठाने के बाद पाइलट विमान उड़ाने से ही इनकार कर दे तो लोगों का क्या रिएक्शन होगा, वही देखने को मिला. बता दें यातायात बाधित होने से लोगों को फ्लाइट के भीतर कई घंटों तक इन्तजार करना पड़ा. इतना ही नहीं कई फ्लाईट को डाइवर्ट करना पड़ा.
Comments are closed.