सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात से एक बड़े धमाके की खबर आ रही है. खबर के अनुसार भरूच जिले के दाहेज इंडस्ट्रियल एस्टेट में यह बड़ा धमाका हुआ है.यह धमाका यशस्वी रासयन प्राइवेट लिमिटेड के कारखाने में हुआ है. इस धमाके में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, 65 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. भरूच के एसपी के अनुसार गुजरात के दाहेज में कारखाने में बॉयलर ब्लास्ट के कारण लगी आग से धमके में पांच की मौत हो गई है.
आग की चपेट में आने से कई कर्मचारी घायल हो गए हैं. अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री में अचानक आग लगने के बाद विस्फोट होने से अफरातफरी मच गई. इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की भी खबर हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे हैं. उच्चाधिकारी इस मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. भरूच जिले के डीएम एमडी मोडिया ने कहा, ”गुजरात के भरूच के दाहेज इंडस्ट्रियल एस्टेट में यशस्वी रसायन प्राइवेट लिमिटेड में आज दोपहर 12 बजे के करीब एक टैंक में आग लगने से पांच से ज्यादा लोगों की जान चली गई है और पञ्च दर्जन लोग घायल हो गए. पांच घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पाया जा सका है.
Comments are closed.