सिटी पोस्ट लाइव :शेयर बाज़ार में आई गिरावट, सेंसेक्स 262 अंक नीचे लुढ़का. शेयर बाजार के नए सत्र की शुरुआत सोमवार को गिरावट से हुई। सेंसेक्स 176.04 अंक गिरकर 37693.19 जबकि निफ्टी 59.9 अंक टूटकर 11,369.60 पर खुला. आईटी को छोड़ सभी सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 280 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 11,350 के नीचे फिसल गया है. हैवीवेट HDFC बैंक, एचडीएफसी, RIL, एसबीआई, ICICI बैंक, मारुति लाल निशान में कारोबार कर रहा है.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को जब सुबह शेयर बाजार खुला तो उसमें गिरावट देखी गई, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की और कारोबार की समाप्ति पर भी घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ. काराबोर की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएसई ) का तीस शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.51 अंक यानि 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,943.86 अंक के स्तर पर खुला और काराबोर की समाप्ति पर ये 155.14 अंक यानि 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,869.23 के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार को रुपया अपने अबतक के सबसे निचला स्तर पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान रुपया 69.58 प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया, जो ऑलटाइम लो है. कमोडिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यूरोपीए करंसी में स्लोडाउन औऱ तुर्की में आर्थिक संकट से बैंकिंग शेयरों में कमजोरी की वजह से डॉलर अन्य करंसी के मुकाबले मजबूत हुआ है, जिसकी वजह रुपए में कमजोरी गहराई है. निफ्टी पर जिन शेयरों में जबर्दस्त बिकवाली देखी गई, उनमें वेदांता 4.07%, एसबीआई 2.56%, टाटा मोटर्स 2.32%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2.13% और इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस 1.93% टूट गए. निफ्टी पर एफएमसीजी, आईटी और फार्मा कंपनियों को छोड़कर सारे सूचकांक लाल निशान में थे.
यह भी पढ़ें – मूर्ति चोरी करने के मामले में फँसे टीवीएस मोटर्स के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन
Comments are closed.