सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना महामारी के बीच बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव शुरू हो गया है. एक बार फिर से आपराधिक मामले तूल पकड़ने लगे हैं. इसी क्रम में खबर अररिया जिले की है जहां, एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी है. यह घटना नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत के चकरदाहा गांव की है. वहीं, मृतक की पहचान प्रकाश दास (22 वर्ष) के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. साथ ही अपराधी आसानी से मौके से फरार हो चुके हैं.
खबर की माने तो, प्रकाश दास करीब 2 दिनों से लापता था और उसके परिजनों द्वारा खोज भी की जा रही थी. वहीं, मृतक के पिता का कहना है कि, गांव में ही कुछ लोगों से पूर्व में उसका विवाद भी चला रहा था. बुधवार की शाम जब वह सब्जी बेच कर घर लौटा था तो अपने परिजनों को अपनी बहन के यहां डुमरिया जाने की बात कह कर घर से निकला था. उसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद आने लगा. जब वह अपनी बहन के घर भी नहीं पहुंचा तो सभी परिजन उसकी खोजबीन करने लगे. वहीं, अब परिजनों द्वारा आपसी विवाद में उसकी हत्या की आशंका जताई गयी है.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह जब गांव के कुछ बच्चे शौच के लिए पोखर के समीप गए तो पानी में शव को देखकर शोर मचाने लगे. जिसके बाद मृतक के परिजन और स्थनीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक के ऊपर चाकू जोड़ने के कई निशान थे. वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिए हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कारण सामने आ पायेगा. फिलहाल, पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
Comments are closed.