पटना सिटी में फिर शूटआउट, व्यापारी को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं. पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविन्द सिंह लिंक पथ के पास शनिवार की देर अपराधियों ने एक शूट आउट की घटना को अंजाम दे दिया. कुछ अज्ञात अपराधियों ने रात में एक व्यापारी से लूटपाट करने के बाद उसे गोली मार घायल कर दिया गया. घायल व्यापारी को ईलाज के लिए गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल ले जाया गया. यहाँ से बेहतर ईलाज़ के लिए पहले एनएमसीएच भेजा गया. जबकि उसके परिवार वाले एनएमसीएच से घायल युवक को बेहतर ईलाज़ के लिए राजेश्वर अस्पताल ले गए. घायल व्यापारी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
युवक की पहचान धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है. धर्मेंद्र अपनी दुकान को रोज़ की तरह बंद कर अपने घर जा रहां था. तभी राम देव महतो हॉल के मुख़्य गेट से थोड़ी दूर पर घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उसे घेर लिया. वे धर्मेंद्र से रुपये से भरा बैग छीनने लगे. जब धर्मेंद्र लूट का विरोध किया तब अपराधियों ने उसे पीठ में एक गोली मार घायल कर दिया. उससे बैग छिन कर फरार हो गए. धर्मेंद्र के पास उस बैग में 25 हजार रुपया था जिसे वो दुकान से लेकर घर जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही चौक थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है.
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र का मच्छरहट्टा के कठोतीया गली में चाइनीज लाइट का कारोबार करता है.चौक थानाध्यक्ष मितेश कुमार घटना स्थल पर पहुँच कर छानबीन में जुटे हैं. उनका कहना है कि फ़िलहाल घायल का इलाज चल रहा है. पूर्ण रूप से इलाज होने के बाद ही युवक का बयान दर्ज किया जा सकेगा.गुर्तलब है कि हाल के दिनों में पटना सिटी इलाके में व्यापारियों पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं जिसको लेकर व्यापारी दहशत में हैं.
Comments are closed.