सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं. गोपालगंज में अपराधियों ने बुधवार को BJP नेता इंजीनियर सुदामा मांझी के गैस एजेंसी (Gas Agency) पर हमला कर दिया.जमकर फायरिंग कर ईलाके में दहशत पैदा कर दिया है. गैस एजेंसी पर हुई फायरिंग की इस घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं.घायलों को हथुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार जिले के उचकागांव थाना के अमठा स्थित इण्डेन गैस एजेंसी बुधवार की शाम दो बाइक पर सवार 4 की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी की इस घटना में गैस एजेंसी में काम करने वाले तीन कर्मी घायल हो गए. घायलों में वेंडर धीरेन्द्र बैठा, चालक अनिरुद्ध यादव और कम्प्यूटर ऑपरेटर अमीर हुसैन हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही उचकागांव पुलिस, हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच करने पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात से दस खोखा भी बरामद किया है. BJP नेता सुदामा मांझी के उचकागांव के अमठा में उनकी गैस एजेंसी है. शाम में भेंडर गैस सिलेंडर के पैसे का हिसाब कर रहे थे तभी 4-5 अपराधी आये और लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने तीन कर्मियों को गोली मार दी.
दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है.RJD के पूर्व विधायक और प्रदेश महासचिव रियाजुल हक राजू ने जिला प्रशासन और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि दिनदहाड़े हुई इस घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तो RJD उग्र आंदोलन करेगा.
Comments are closed.