सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की जांच कर रहे पटना के सीबीआई एसपी जेपी मिश्रा का तबादला हो गया है. जेपी मिश्र के तबादले को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं. गौरतलब है कि जेपी मिश्र बहुत तेजी से मामले की जांच को आगे बढ़ा रहे थे. उन्होंने ही समाज कल्याण विभाग के पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से पूछताछ की थी और मंजू वर्मा और ब्रजेश थाकुर्के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर हडकंप मचा दिया था.
अब जेपी मिश्रा की जगह लखनऊ के सीबीआई एसपी देवेंद्र सिंह मामले की जांच को आगे बढ़ाएगें. उन्हें यह अतिरिक्त प्रभार मिला है. मुजफ्फरपुर कांड की जांच को तेज गति से आगे बढ़ाने वाले जे पी मिश्रा को पटना के DIG ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया गया है.
कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर मामले में सीबीआई जांच की जिम्मेदारी मिलते ही एसपी जेपी मिश्रा एक्शन में आ गए थे. मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से जुड़े हर पॉलिटिकल व्यक्ति तक वे पहुंच रहे थे. उन्होंने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा से भी पूछताछ की साथ ही उनके पति चंद्रशेखर वर्मा को CBI की जांच के ज़द में लाया. लेकिन जांच को तेज गति से आगे बढ़ा रहे जेपी मिश्रा का तबादला क्यों कर दिया गया किसी की समझ में नहीं आ रहा है. इस तबादले से कई सवाल भी उठने लगे हैं. जे पी मिश्रा का तबादला पटना रेंज के डीआईजी कार्यालय में किया गया है. लखनऊ में पदस्थापित CBI के एसपी देवेंद्र सिंह को जे पी मिश्रा की जगह पटना CBI एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Comments are closed.