गुंजन खेमका हत्याकांड को लेकर BJP के निशाने पर नीतीश सरकार, SIT को जांच का जिम्मा
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बहुत बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्ष तो हमलावर है ही साथ ही बीजेपी के नेताओं ने भी नीतीश कुमार पर हमला करना शुरू कर दिया है.बीजेपी के नेता भी पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मृतक कारोबारी गुंजन खेमका बीजेपी लघु उद्योग सेल के प्रदेश संयोजक भी थे.उनके पिता भी बीजेपी से जुड़े हुए थे. गुंजन खेमका के घर पहुंचे बीजेपी के नेताओं ने जमकर पुलिस पर निशाना साधा. BJP विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को और मुस्तैद रहने की जरूरत है. बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया, नितिन नवीन और अरुण कुमार सिन्हा मृतक गुंजन खेमका के घर पहुंचे हुए थे.
इस हत्या के बाद बीजेपी नेताओं में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. सच्चिदानंद राय ने तो नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सच्चिदानंद राय ने कहा है कि बिहार में चल रही सरकार से पार्टी को तुरंत अलग हो जाना चाहिए.
गौरतलब है कि मारे गए गुंजन खेमका खुद भी बिजनेसमैन थे. हाजीपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में उनका कार्टून का कारखाना था. वे कारखाना ही जा रहे थे. गेट पर पहुंचे ही थे, तभी फायरिंग हो गई. इसका आशय यह निकल रहा है कि अपराधी पहले से रैकी कर रहे थे. उन्हें गुंजन खेमका के आने-जाने की खबर थी. खेमका की हत्या होने से बिहार के खासतौर पर राजधानी पटना के व्यपारियों में भय का माहौल बन गया है.
इस हत्याकांड की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी टीम का गठन किया है. यह टीम खेमका के मर्डर में शामिल आरोपियों को पकड़ने का काम करेगी. इस एसआईटी टीम का नेतृत्व हाजिपुर के सदर डीएसपी करेंगे. इस बारे में एडीजी एस.के सिंघल ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि गुंजन खेमका को पुलिस की ओर से सुरक्षा नहीं दिए जाने को लेकर भी जांच की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ जानकारी मिल रही है कि मौका-ए-वारदात पर आईजी पहुंचे हैं. तिरहुत रेंज के आईजी सुनील कुमार ने यहां पहुंचकर जांच की है. इससे पहले खेमका की बॉडी का पोस्मार्टम किए जाने के बाद पुलिस ने उनकी डेड बॉडी को उनके परिवार को सौंप दिया है.
Comments are closed.