सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ अंतर्गत रहुई थाना क्षेत्र विशुनपुर गांव और हिलसा अनुमंडल क्षेत्र के अंगौरी थाना क्षेत्र तेलिया मई गांव में बीती रात शादी समारोह के दौरान बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए. बता दें कि एक तरफ कोरोना संक्रमण को लेकर नाइट कर्फ्यू जारी है. वहीं, थोड़ी सी गाइडलाइंस में ढील देने के बाद फिर से लोग कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देने के लिए बार बालाओं के ठुमके लगाना शुरु कर दिए हैं.
बता दें रात भर दोनों थाना क्षेत्रों में बार बालाओं के ठुमके लगते रहे, अश्लीलता परोसी गई. लेकिन स्थानीय थाने को इसकी भनक तक नहीं लगी कि वह जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे सके. अब सवाल यह उठता है कि इस तरह के आयोजन का ज़िम्मेदार आख़िर कौन होगा. इन सब मामलों को नजर अंदाज क्यों किया जा रहा है. क्या गांव में इस तरह के आयोजन से कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ा तो कौन ज़िम्मेदार होगा. स्थानीय प्रशासन या ज़िला प्रशासन???
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.