‘करीबी’ ने ही बढ़ा दी है अनंत सिंह की मुश्किलें, कहा-‘विधायक ने दी थी हत्या की सुपारी’
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के विधायक अनंत सिंह की मुश्किलें लगातार बढती जा रही हैं. एक तरफ हत्या की सुपारी दिए जानेवाले उनके वायरल ऑडियो की जांच रिपोर्ट पोजिटिव आ गई है दूसरी तरफ उनके सबसे करीबी लल्लू मुखिया (Lallu Mukhiya) ने पुलिस के सामने ये कबूल कर लिया है कि विधायक ने ही हत्या की सुपारी ( Contract for Murder) दी थी. रिमांड के दौरान अपने दिए गए कबूलनामें में उसने स्पष्ट रूप से माना है कि भोला सिंह की हत्या की साजिश (Murder conspiracy) अनंत सिंह ने ही रची थी.
हत्या की सुपारी देने के मामले में वायरल ऑडियो की आवाज मिलान के बाद बाहुबली विधायक अनंत सिंह (MLA Anant Singh) के बेहद करीबी लल्लू मुखिया के इस कबूलनामे के बाद मामला बेहद गंभीर हो गया है. हालांकि अनंत सिंह के दुसरे करीबी ने ऑडियो की जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़ा किया है.लेकिन लल्लू मुखिया के कबूलनामे के अनुसार भोला सिंह और मुकेश को मारने के लिए जिन तीन शूटरों को फिट किया गया था उसे पटना स्थित विधायक आवास भी ले जाया गया और वहां से उसे हत्या के लिए भेजा गया था.
कबूलनामे के अनुसार हत्या एके 47 रायफल से करने की योजना थी. जाहिर है अनंत सिंह के बेहद करीबी लल्लू मुखिया के कबूलनामे से यह साफ है कि विधायक की परेशानी बढ़ने वाली है. माना जा रहा है कि इस मामले में केस दर्ज कर विधायक को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है और इसके लिए अलग केस चलेगा.
पटना के ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि हत्या की साजिश वाले वायरल ऑडियो में मोकामा के विधायक अनंत सिंह की ही आवाज है. अनंत सिंह से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद 1 अगस्त को एफएसएल में अनंत सिंह के आवाज की जांच हुई थी. इस जांच रिपोर्ट को गुरुवार को पटना से सटे बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया.बीते 29 अगस्त को अनंत सिंह (Anant Singh) के करीबी लल्लू मुखिया (Lallu Mukhiya) ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर (Surrender) कर दिया था. पुलिस को लल्लू सिंह की तलाश भोला सिंह (Bhola Singh) की हत्या का साजिश (Conspiracy) रचने के आरोप में थी.
गौरतलब है कि अनंत सिंह की परेशानी तभी से बढ़ी हुई है जबसे एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में अनंत सिंह से लल्लू मुखिया की बातचीत रिकॉर्ड है. इसी मामले में अनंत सिंह को पुलिस की तलाश थी. इसी दौरान अनंत सिंह के घर से AK-47 वरामद हो गया था.दोनों मामले में लल्लू मुखिया के सरेंडर के बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर ये बड़ा खुलासा किया है.
Comments are closed.