ट्रेनों में लूटपाट के लिए आतंक के पर्याय बने 16 डकैत गिरफ्तार
गया मुगलसराय रेल खंड-सासाराम आरा रेल खण्ड में रेल यात्रियों के लिए आतंक बन गए थे डकैत
सिटी पोस्ट लाइव :अब रेल पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ तालमेल कर ट्रेन में होनेवाले अपराधिक वारदातों पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है. इसका असर भी दिखने लगा है. रेल अपराध पर रोकथाम के लिए सासाराम में रेलवे सुरक्षा बल और रेल शासकीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 16 रेल लुटेरों को धर दबोचा है. जिस समय पुलिस ने इनके ठिकाने पर छापा मारा ,ये ट्रेन डकैती को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. गिरफ्तार लूटेरों के पास से चालीस हज़ार रुपए , चोरी के कई मोबाइल सेट्स, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा चोरी के कई अन्य सामान बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार सभी 14 लूटेरे खगड़िया जिले के हैं. जबकि एक मुंगेर और एक मधेपुरा का है.
रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रेल अपराधी संजय कुमार यादव गैंग के लूटेरे हैं. पिछले कई महीनों से ये लगातार विभिन्न ट्रेनों में पॉकेटमारी, छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. रेलवे शासकीय पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई. सासाराम के आसपास के क्षेत्रो में एकसाथ कई जगहों पर छापेमारी कर सभी डकैतों को धर दबोचा. गौरतलब है कि इन दिनों ग्रांड कॉर्ड रेलखंड (गया मुगलसराय) के अलावे सासाराम-आरा रेलखंड पर छिनतई तथा यात्रियों के सामान की चोरी की घटनायें बहुत बढ़ गई हैं. इसी वजह से पुलिस परेशान थी और इस गैंग को पकड़ने के लिए लगातार कोशिश में जुटी थी.पुलिस का मानना है कि इस गैंग के पकडे जाने से ट्रेनों में होनेवाली अपराधिक वारदातों में बहुत कमी आयेगी.
रोहतास से विकास “चन्दन” की रिपोर्ट
Comments are closed.