बेगूसराय : जानलेवा है गैस सिलेंडर लेना, लॉक डाउन तोड़ दे रहे मौत को निमंत्रण
सिटी पोस्ट लाइव : पूरे देश भर में कोरोना वायरस जैसे वैश्र्विक महामारी को लेकर प्रशासन एवं सरकार के द्वारा खास एहतियात बरतने को कहा जा रहा है ।चाहे वह बैंक हो,राशन की दुकान हो, शब्जी मंडी हो या फिर गैस गोदाम ही क्यों ना हो ।लेकिन गैस गोदाम पर रेलम-पेलम का नजारा यह जाहिर करने के लिए काफी है कि लोगों ने लॉक डाउन की धज्जियाँ उड़ाने की कसम खा ली है ।
बेगूसराय के बलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवध-तिरहुत पथ के समीप स्थित शिवम् इण्डेन गैस एजेंसी पर,खुले आम गैस उपभोक्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं ।यह आज की तस्वीर है,जो खुद अपनी कहानी कह रही है ।अनेकों की संख्या में गैस उपभोक्ता गैस लेने शिवम् इण्डेन गैस एजेंसी पर पहुँच गए हैं ।
इस दौरान उपभोक्ताओं की भीड़ इतनी हो गई थी कि कैश काउंटर से लेकर एजेंसी परिसर में खाली सिलिंडर जमा करने वाले जगह तक,उपभोक्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां किस तरह से उड़ाई जा रही हैं ? एजेंसी कर्मियों में से किसी ने भी उपभोक्ताओं को सोशल डिस्टेंस मेंटन करने की बात नहीं कही है । बड़ा सवाल यह है कि क्या इस तरह की लापरवाही से,कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ा जा सकता है? कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने देने या यूं कहे कि मौत को निमंत्रण दिया जा रहा तो गलत नहीं होगा.
सिटी पोस्ट के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.