सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड में कोरोना अब जानलेवा नहीं रह गया है.शनिवार को राज्य में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई.लेकिन बिहार (Bihar) में कोरोना से मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 432 नये मामले सामने आये . राज्य में कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है. लेकिन इस महामारी से शनिवार को 18 और लोगों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक, 432 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 716728 हो गयी जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9484 हो गयी.
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और यह संख्या कम होकर 5700 पर पहुंच गयी है.लेकिन मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा.कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अगले 6 महीने में मुख्यमंत्री ने 6 करोड़ लोगों को टिका लगाने का निर्देश दिया है.बिहार में बीते 24 घंटे में 1.11 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गयी. अब तक 1.20 करोड़ लोग कोविड रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं.
कोरोना संक्रमण के थर्ड वेव की आशंका के बीच बिहार सरकार बिहार में जल्द से जल्द जनता को ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण करवाने की मुहिम में जुट गयी है. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को लक्ष्य दे दिया है कि अगले छह महीने में छह करोड़ लोगों का टीकाकरण किसी भी क़ीमत पर हो जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को टीका लगाने के काम में जितने सरकारी कर्मचारियों की जरूरत है, उतने लोगों को लगाया जाना चाहिए. उन्होंने इस बाबत जागरूकता अभियान चलाने की भी आवश्यकता बताई.
Comments are closed.