सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भी कोरोना के उन्मूलन के लिए आज वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सदर अस्पताल में फीता काटकर वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि जिले में एक निजी नर्सिंग होम सहित कुल 8 जगहों पर कोरोना के टीके की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक केंद्र पर आज सौ सौ व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे। सर्वप्रथम बेगूसराय सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मी पीयूष को टिका लगाया गया। इस मौके पर गिरिराज सिंह प्रतिक्षा रूम में मौजूद रहे एवं पियूष से बातचीत भी की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज वही लोग जो सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते थे वही लोग आज भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठा रहे हैं और टीके का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं । ऐसे लोग एक तरफ जहां भारतीय वैज्ञानिकों का उपहास कर रहे हैं वहीं प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को भी धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं ।
बता दें आज से बिहार में कोरोना वायरस के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस मौके पर अस्पताल पहुंचे. उनकी मौजूदगी में पहला टीका IGIMS के सफाई कर्मचारी राम बाबू को लगा, वहीं दूसरा टीका इसी संस्थान के एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को लगाया गया. बिहार के डॉक्टरों में पहला टीका IGIMS के डॉक्टर प्रोफेसर दीपक पंकज को लगाया गया है. वहीं एनएमसीएच में डॉ संतोष को टीका लगाया गया है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.