सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) में पहलीबार बृहस्पतिवार को कोविड-19 (COVID-19) के केवल 2568 नए मामले सामने आये/आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग (Health Departm.लेकिन मौतों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आ रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत हो गई है.अबतक कोरोना से 4943 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के मुताबिक, नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है. इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए. संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,22,126 नमूनों की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक 2,95,34,428 नमूनों की जांच की गयी है. राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,447 है. राज्य में बृहस्पतिवार को 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 43,251 लोगों ने कोविड-19 टीके की खुराक ली और प्रदेश में अब तक 1,02,58,845 लोग टीका ले चुके हैं. कोरोना के खतरे को कम करने के लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है. अब उसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं. टीकाकरण (Corona Vaccination) में इस वक़्त बिहार देश में पहले नम्बर पर पहुंच गया है. फिलहाल कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जो रिपोर्ट जारी की गई है, उसके मुताबिक 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग में बिहार में टीकाकरण की रफ़्तार देश में सबसे ज्यादा है.बिहार का जो आख़िरी आंकड़ा सामने आया है उसके मुताबिक़ सिर्फ पिछले रविवार को 18 से 44 साल आयुवर्ग के 1 लाख 24 हजार युवाओं ने टीकाकरण में हिस्सा लिया. सभी आंकड़ों को जोड़ दें तो बिहार में 18 साल से 44 साल के उम्र के लोगों का टीकाकरण लगाने की संख्या 15 लाख को पार कर गई है.
Comments are closed.