सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का संक्रमण तेज रफ़्तार से जारी है. अब तक 99108 सैंपल की हुई जांच हो चुकी है.अबतक संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के पार पहुँच गई है. रविवार को 32 जिलों में 239 नए मरीज मिले. राज्य में करोड़ों मरीजों की संख्या 5000 से पार होकर 5070 हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि आज से कई आर्थिक गतिविधियां बिहार में शुरू हो जाएंगी. धार्मिक स्थल होटल मॉल रेस्तरां भी खुल जाएंगे. इसलिए लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
बिहार में पिछले 5 दिनों के अंदर ही मरीजों की संख्या में एक हजार का इजाफा हो गया है. 1 जून को यहां मरीजों की संख्या 3872 थी.2 जून को 4096 हो गई. ठीक 5 दिन बाद संक्रमित मरीजों की संख्या 5070 हो गई.यानी 5 दिनों के अंदर संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों की संख्या 1000 से ज्यादा बढ़ गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक राज्य में अभी 2536 कोरो ना पॉजिटिव मरीज हैं वहीं दूसरी तरफ 30 को रोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
बिहार सरकार का स्वास्थ्य विभाग बताता है कि राज्य में अब तक 99108 सैंपल की जांच रिपोर्ट आ चुकी है.रविवार को 3645 टेंपल ओं की जांच की गई उसमें से 239 को रोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई. सीएम के निर्देश के बाद भी सैंपल ओं की जांच में प्रगति नहीं आ रही है. सरकार के द्वारा यह बार-बार कहा जा रहा है कि राज्य में कोरोनावायरस जांच की संख्या बढ़ाई जाए लेकिन फिलहाल अभी तक ऐसा संभव नहीं हो पाया है।
Comments are closed.