City Post Live
NEWS 24x7

सहरसा : एसपी ने कई थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर, लेकिन अपराध पर नकेल नामुमकिन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सहरसा : एसपी ने कई थानाध्यक्षों को किया इधर से उधर, लेकिन अपराध पर नकेल नामुमकिन

सिटी पोस्ट लाइव : शायद अपनी समझ-बुझ और कार्यशैली के दम से सहरसा जिले में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने एवं अपराध पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए सहरसा एस.पी.राकेश कुमार ने आधे दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर किया है। वैसे बताना जरूरी है कि जोनल ट्रांसफर होने के बाद ज़िले के एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्ष को विरमित करने के बाद कई थाने खाली हो रहे थे। इसी कड़ी में, पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को 1 पुलिस निरीक्षक समेत 6 पु.अ.नि.का स्थानांतरण किया है। एसपी राकेश कुमार के पुलिस निरीक्षक उमाशंकर कामत को बिहरा थानाध्यक्ष से नवहट्टा थानाध्यक्ष,बिहरा थाना अध्यक्ष दर्वेश कुमार को सौरबाजार थानाध्यक्ष, पुलिस लाईन में पदस्थापित पु.अ. नि.रहमान अंसारी को बनगांव थानाध्यक्ष, पुलिस लाईन में योगदान करने वाले अजीत कुमार सोनवर्षा कचहरी ओपी अध्यक्ष, पु.अ.नि.बिहरा सुमन कुमार को सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष, पु.अ.नि.पुलिस लाईन विनोद कुमार को डरहार ओपी अध्यक्ष एवं पु.अ.नि.मनोज कुमार सिंह को डरहार ओपी से बैजनाथपुर शिविर प्रभारी, नवहट्टा थानेदार दर्वेस कुमार को सौर बाजार थानेदार बनाया गया है।

हालांकि इस तरह के तबादले समय-समय पर पुलिस विभाग का एक अवधि वाला रूटीन वर्क है। एसपी राकेश कुमार ने इस तबादले से अपराध पर लगाम लगाने की भरपूर उम्मीद जताई है। लेकिन राकेश कुमार शायद यह भूल रहे हैं कि वेश्याओं और मंगलमुखियों के स्थान परिवर्तन से उनके कृत्य नहीं बदलते हैं। उनमें बदलाव के लिए कर्तव्यनिष्ठा का आत्मबोध जरूरी होता है। अगर कनीय पुलिस अधिकारियों को अपने कप्तान की फटकार के साथ-साथ समय-समय पर हौसला अफजाई और कर्तव्य से जुड़े टिप्पस मिलते रहें,तो वे निसन्देह बेहतर परिणाम देंगे। किसी भी थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदात हो सकती है। इसके लिए लगातार उस थाने के थानेदार को दोषी ठहराकर उन्हें गालियां देने से अपराध पर कभी लगाम नहीं लगेगा। जरूरत है जिले के पुलिस कप्तान को निठल्ले से भी काम लेने का कितना हुनर है। वैसे सहरसा एसपी राकेश कुमार पर सहरसा की जनता को उम्मीद से ज्यादा भरोसा है। लोगों को लगता है कि यह एसपी सहरसा की सूरत बदल कर रख देंगे।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.