City Post Live
NEWS 24x7

दारोगा, सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक के रिजल्ट को लेकर विवाद

दो दिन पूर्व BPSSC की जारी मेरिट लिस्ट... में कई के रोल नंबर सीरीज में होने को लेकर विवाद.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से दो दिन पहले  दारोगा, सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक के रिजल्ट की जारी मेरिट लिस्ट में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है.बीपीएसी की जारी मेरिट लिस्ट में कई के रोल नंबर सीरीज में पाए गए हैं. गौरतलब है कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा  दारोगा सार्जेंट और सहायक जिला अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 2 दिन पहले ही मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है. परीक्षा में कुल 15231 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया गया है, लेकिन लिखित परीक्षा के रिजल्ट को देखें तो उसके कई चौंकाने वाले हैं.

दरअसल, मुख्य लिखित परीक्षा के रिजल्ट में पास करने वाले कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर 1 सीरियल में है. पिछले साल 29 को नवंबर को कुल 50072 अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमें 47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 30% से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की गई. इनमें 9924 पुरुष और 5307 महिला अभ्यर्थी सफल हुए हैं. दिलचस्प बात है कि रिजल्ट के कई हिस्सों में रोल नंबर सीरियल नंबर यादन एक सीरीज में देखने को मिल रहे हैं. उदहारण के तौर पर 40448, 40449, 40450, 40451, 40452 .अब सवाल उठ रहे हैं कि ये महज संयोग है या सेटिंग-गेटिंग .जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पायेगी.

एक सीरीज में रोल नंबर वाले कई अभ्यर्थी पास हुए हैं.ये  संभव है कि लगातार रोल नंबर वाले सभी अभ्यर्थी मेधावी हों. कई जगह एक साथ 6 की संख्या में भी लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थी पास हुए हैं. कहीं चार की संख्या में तो कहीं 5 की संख्या में रोल नंबर सीरियल नंबर में हैं. उदाहरण के तौर पर 60211, 60212, 60213, 60214, 60275, 60276, 60277, 60284, 60285, 60286, 40140, 40141, 40142, 40143 और 70287, 70288,70289 और 70290 .रिजल्ट में ऐसे सीरीज  में पास होने वाले अभ्यर्थी कई जगह दिख जाएंगे.बिहार में प्रतियोगी परीक्षा में गड़बड़ियां होती रही ताजा उदाहरण केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही के पद पर बहाली के लिए आयुर्वेदिक तब तक परीक्षा भी है इस परीक्षा में 3:30 सौ से अधिक ऐसे अभ्यर्थी पकड़े गए जिनके पतले लिखित परीक्षा में कोई और बैठा था इसमें पुरुष और महिला दोनों व्यक्ति भी हैं दक्षता परीक्षा के दौरान उनका चेहरा और फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर पा रहा है इससे या धाकड़ पकड़ में आ रहा है कि लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के बदले स्कॉलर बैठे थे केंद्रीय चयन पर्षद इन पर प्राथमिकी दर्ज करा रहा है.

बिहार पुलिस सेवा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दावा किया है कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है वह पूरी तरह पारदर्शी है किसी स्तर पर गड़बड़ी की संभावना नहीं है अभ्यर्थियों के चयन के पहले कई स्तरों पर जांच होती है लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय भी जांच होती है इसके अलावा उनके दस्तावेजों की जांच गहनता से की जाती है.

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.