विपक्ष के सवालों पर बिफरा जदयू, कहा- जहानाबाद और राघोपुर की घटना क्यों नहीं याद आती है
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गया जिले के गुरारू बाजार में बुधवार की रात एक बाप के सामने उसकी बेटी और बेटी के सामने मां के साथ हुए गैंगरेप का मामला और उसको लेकर हो रही राजनीती और आम लोगों की चुप्पी ये साबित करने के लिए काफी है कि बिहारियों का खून ठंडा हो गया है. उनकी संवेदना मर चुकी है. सबसे पहले तो कारवाई में पुलिस की सुस्ती, शुरू में मामले पर पर्दा डालने की कोशिश और ऊपर से नेताओं की बेहूदगी और राजनीतिक रोटी सेंकने की बेसब्री, ये साबित करने के लिए काफी है कि अब हम संवेदनहीन होते जा रहे हैं. यही कारण है कि इतने गंभीर विषय पर कार्रवाई करने के बदले लोग बस आरोप और प्रत्यारोप का खेल, खेल रहे हैं. शनिवार को प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराध पर नीतीश कुमार को अंतरात्मा जगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि आदरणीय नीतीश चाचा जी, मौत किसे कहते हैं? सांसों का थम जाना मौत नहीं है, मौत है संवेदनाओं का मर जाना.अपनी अंतरात्मा को झिंझोड़िए उसे जगाइए, ताकि किसी बेबस बाप को अपनी पत्नी और बेटी, किसी भाई को अपनी बहन का बलात्कार न देखना पड़े.
बिहार में हर महीने 98 बलात्कार,233 मर्डर,725 अपहरण, विगत 6 महीनो में 600 बलात्कार यानि पिछले दिनों मे कुल 20,120 अपराध की घटनाएं हुई है।
लेकिन बेसुरा सुशासनी राग अब भी अलपाया जा रहा है। नीतीश जी और सुशील मोदी की जंगलराज देखने व गाने वाले सभी चक्षु, नसें, नाड़ी और धमनियां बंद है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2018
वही दुसरे ट्विट में तेजस्वी ने कहा कि बिहार में हर महीने 98 बलात्कार, 233 मर्डर, 725 अपहरण, विगत 6 महीनो में 600 बलात्कार यानि पिछले दिनों मे कुल 20,120 अपराध की घटनाएं हुई है. लेकिन बेसुरा सुशासनी राग अब भी अलपाया जा रहा है. नीतीश जी और सुशील मोदी की जंगलराज देखने व गाने वाले सभी चक्षु, नसें, नाड़ी और धमनियां बंद है. बहरहाल तेजस्वी ने जो कहा उसमे कहीं न कहीं सच्चाई जरुर है, लेकिन आरोप भी उन्हीं के नेताओं पर लगा है जिसने पीड़िता को पुलिस जीप से उतारकर जबरन उसके साथ तस्वीर खिंचवाए और कहा कि मीडिया को बताओ क्या हुआ.अब उसी मामले में राजद नेता आलोक मेहता का बयान आया है. उन्होंने कहा कि गया कांड पर सरकार अपराधियों को बचाना चाहती है. नीतीश सरकार इस मामले में राजद को ही फंसाने में लगी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हमलोगों का एक प्रतिनिधिमंडल गया गया था. लेकिन सरकार इस मामले को दबाकर, हमलोगों पर आरोप लगा रही है.वही तेजस्वी के बयानों से घायल जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गया कांड पर सरकार उन अपराधियों को पकड़ चुकी है और पास्को एक्ट के तहत उन सभी को सजा दिलाई जाएगी. लेकिन तेजस्वी यादव जो ट्वीटर बॉय बने हुए हैं, वह यह बताएं कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधिमंडल जब मिलने गए थे तो उन्हें सारे कार्यकर्ताओं को ले जाने की क्या जरूरत थी. राजद ने जघन्य अपराध किया है. उन्होंने पीड़िता को परेशान किया. तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जहानाबाद और राघोपुर की घटना क्यों नहीं याद आती है.
Comments are closed.