City Post Live
NEWS 24x7

तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 12 को, सारी तैयारियां पूरी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 12 को, सारी तैयारियां पूरी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर मतदान होगा। इन सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चौबे बुधवार को प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन 17 सीटों के लिए कुल 7016 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 4131 मतदान केंद्र भवनों में स्थित है। इन मतदान केंद्रों में कुल 56,18,267 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इन मतदाताओं में 2937976 पुरुष, 2680205 महिला, 86 थर्ड जेंडर और 144153 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं। इसके अलावा 80 साल से ज्यादा आयु के 53, 516और 63754 दिव्यांग मतदाता हैं। प्रेस कांफ्रेस में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया भी मौजूद थे।

40 हजार के लगभग मतदानकर्मी लगाए गए हैं ड्यूटी में

चौबे ने बताया कि मतदान के लिए लगभग 40 हजार मतदानकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। ये मतदानकर्मी अपने-अपने कलस्टर सेंटर पर सुरक्षित पहुंच चुके हैं। मतदान शुरु होने के डेढ़ घंटा पूर्व वे मॉक पोल की प्रक्रिया करेंगे।

309 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में

उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 277 पुरुष औऱ 32 महिला उम्मीदवार हैं। इसके तहत सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार ईचागढ़ और सबसे कम 12-12 उम्मीदवार रांची और कांके विधानसभा सीट के लिए हैं। इसके अलावा कोडरमा में 17, बरकट्ठा में 20, बरही में 14 , बड़कागांव में 23, रामगढ़ में 25, मांडू में 22, हजारीबाग में 15, सिमरिया में 18, धनवार में 14, गोमियां में 15, बेरमो मे 20, सिल्ली में 15, खिजरी में 14 और हटिया में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

वेबकास्टिंग, महिला संचालित और आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चऱण के चुनाव को लेकर 2014 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं 329 आदर्श मतदान केंद्र औऱ 44 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

ईवीएम औऱ वीवीपैट को लेकर पुख्ता इंतजाम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 17 सीटों पर होनेवाले चुनाव में रिजर्व सहित कुल 13,504 बैलेट यूनिट, 8772 कंट्रोल यूनिट औऱ 9123 वीवीपैट का इस्तेमाल इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन विधानसभा सीटों के लिए 16 या उससे ज्यादा उम्मीदवार हैं, वहां दो ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। इस तरह इस चरण में 9 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए दो ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा।

निर्वाचन व्यय के अनुवीक्षण के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। तीसरे चऱण में 17 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के अवैध निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखने के लिए कुल 32 सहायक व्यय प्रेक्षक, 144 उड़नदस्ता दल और 146 स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है।

10 मतदान केंद्र री-लोकेट किए गए

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण में 10 मतदान केंद्र री-लोकेट किए गए हैं। इसके तहत बरही में 2, बड़कागांव में 2, ईचागढ़ में 6 मतदान केंद्र को री-लोकेट मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर मतदातों को लाने के लिए निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा 98 मतदान केंद्र को शैड एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.