सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के 17वें सत्र की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही राजनितिक दलों के बीच जुबानी जंग बरकरार है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी और वर्तमान शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी पर जमकर हमले किये हैं.
इसी बीच जेडीयू के मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. खबर की माने तो रंजीत झा ने मेवालाल के इस्तीफे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कहा कि “जिनकी राजनीति में ‘शुचिता’ शब्द ही नहीं है वो दूसरों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाने निकले हैं. मेवालाल जी के इस्तीफे से यह साफ हो गया है कि नीतीश कुमार की सुशासन सरकार एक बार फिर ‘क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म’ के लिए जीरो टॉलरेंस के मानकों पर खड़ी उतरी है.”
इसके साथ ही उनका यह भी कहना है कि तेजस्वी यादव अवैध तरीकों से अकूत सम्पत्ति अर्जित करने वाले, आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करनेवाले और पुलिस अनुसंधान में चार्जशीटेड भी हैं. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को जनता का जनादेश बोलते हुए तेजस्वी यादव को इसका आदर करने और आगे से किसी भी तरह के बयान को सोच समझकर देने को कहा. इस तरह नेताओं के बीच वार-पलटवार अभी भी जारी है.
Comments are closed.