सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुंगेर कांड में नीतीश सरकार पर जमकर बरसे हैं। उन्होंनें कहा कि इस मामले में कही न कही सरकार की मिलीभगत है। साथ ही साथ तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो हम पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का काम करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई कर जेल भेजेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले ही मैने कहा था कि मुंगेर कांड जालिवाला बाग कांड की याद दिलाता है। और उन्होंने कहा कि जनरल डायर कौन है इस मामले में । तेजस्वी ने कहा कि मुंगेर कांड की जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। हमारी सरकार बनी तो हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाएंगे। मामले की जांच करा दोषियों को जेल भेजा जाएगा।
वहीं तेजस्वी यादव ने सात निश्चय योजनाओं के ठेकेदारों पर चल रही इनकम टैक्स की रेड पर कहा कि हम तो पहले से ही कह रहे हैं कि नीतीश राज में 60 घोटाले हुए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में लगभग 30 हजार करोड़ के पैसे का हेरफेर हुआ है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने अपनी करतूत छिपाने के लिए फाइले भी जलवा दी हैं। उन्होंने कहा ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक हर जगह भ्रष्टाचार हुआ है।
वहीं नीतीश के आरक्षण के नये दांव पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे 15 साल से क्या कर रहे थे, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है। तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार बनेगी।
Comments are closed.