सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे 28 दिन के बाद अपनी कैबिनेट की बैठक कल यानी 15 दिसंबर को साढ़े चार बजे बुलाई है. बता दें कि नयी सरकार के गठन के बाद नुतिश कुमार द्वारा एक बैठक बुलाई गयी थी, जिसके बाद एक भी बैठकें नहीं हुई. लेकिन अब कल राज्य कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी है.
बता दें कि राज्य कैबिनेट की बैठक में ही कई जरूरी सरकारी व अहम फैसले लिए जाते हैं. राज्य कैबिनेट की बैठक न होने से ऐसी खबरे आ रही थी कि बीजेपी और जेडीयू के बीच में सियासी घमासान शुरू हो गयी है और नेताओं के बीच मन मुटाव है, लेकिन अब इस पर से पर्दा उठ चूका है.
जानकारी के मुताबिक, खबर यह भी है कि पार्टियों में कैबिनेट का विस्तार करने और विभाग से जुड़े फैसले लिए जायेंगे. इसके अलावे कल बैठक के बाद ही पता चल पायेगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यों से जुड़े किस अहम मुद्दों पर फैसले लेगी.
Comments are closed.