पटना में एयरसेल कम्पनी के गोदाम में लगी भीषण आग,करोड़ो रूपए का हुआ नुकसान
सिटी पोस्ट लाइव : पटना सिटी के फतुहा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना सिटी के एयरसेल कम्पनी के तीन गोदाम में भीषण आग लग गयी है . मिली जानकरी के अनुसार सोनारु मोड़ के पास बंद पड़े एयरसेल कम्पनी के तीन गोदाम में यह आग लगी है. इस आगजनी की घटना से करोड़ो रूपए का नुकसान हुआ है. खबर के मुताबिक इस आगलगी में टावर मटेरियल का सामान जल कर खाक हो गया. इसकी कीमत करोड़ो में बताई जा रही है.
वहीँ भीषण आग लगने की सुचना मिलने के बाद फायर विग्रेड की गाड़ी आने में दो घंटे का समय लग गया. आगजनी की घटना के बाद 4 फायर विग्रेड की गाड़िया पहुंची. घटनास्थल पर पहुँचते ही फायरमैन आग बुझाने के प्रयास में जल्दी से जुट गए. लेकिन ज्वलन शील पदार्थ और बैटरी में आग लगने के कारण तब तक आग ने भयानक रूप धारण कर लिया. जिस वजह से आग बुझाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी.
मिली जानकारी के अनुसार पहले आग बैटरी रखे खुले एक गोदाम में लगी थी. जिसके बाद आग की लपटें तेज होने के कारण बंद दो गोदाम भी आग के चपेट में आ गई. बताया जाता है कि गोदाम दो साल से बंद पड़ा था. खबर लिखे जाने तक गोदाम में आग किस वजह से लगा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि आग लगभग ढाई बजे लगी थी और चार बजे के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. जिस कारण आग पर काबू पाने के लिए बहुत मसक्कत करनी पड़ी और गोदाम में रखे महंगे समानों को नहीं बचाया जा सका. जिससे करोड़ो रूपए की नुकसान हो गई.
यह भी पढ़ें – बेगुसराय में छठ पूजा को लेकर चल रहे खुदाई के दौरान युवक की मिट्टी में दबने से हुई मौत
Comments are closed.