City Post Live
NEWS 24x7

एक बार फिर सीपीएम कि कमान सीताराम येचुरी के हाथ में

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : सीपीएम के 22वें पार्टी कांग्रेस अधिवेशन में सीताराम येचुरी को दूसरी बार राष्ट्रीय महासचिव चुना गया हैं| हैदराबाद में चल रही पार्टी कांग्रेस की मीटिंग में यह फैसला लिया गया| सीपीएम की पार्टी कांग्रेस की केंद्रीय समिति में 95 नए सदस्यों को भी शामिल किया गया है| 65 वर्षीय येचुरी को 2015 में विशाखापट्टनम में आयोजित  21वें पार्टी अधिवेशन में पहली बार महासचिव चुना गया था| इससे पहले प्रकाश करात सीपीएम के महासचिव पद पर थे| बता दें कि सीपीएम में महासचिव का कार्यकाल 3 सालों के लिए होता है| हालांकि सीपीएम में पूर्व महासचिव प्रकाश करात और वर्तमान महासचिव सीताराम येचुरी के दो धड़े बन गए थे| येचुरी धड़ा जहां अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस का साथ चाहता है| वहीं, करात धड़ा इसके विरोध में है| ऐसे में ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि अंदरूनी कलह के बीच सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी किसी तीसरे व्यक्ति को देगी| लेकिन, आखिरकार सीताराम येचुरी को ही पार्टी महासचिव चुना गया|

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.