City Post Live
NEWS 24x7

अब हर जिले में होगा एक ऐण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थाना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: प्रदेश में बिजली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए राज्य सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं। इसके लिए उप्र पाॅवर कारपोरेशन के अधीन सतर्कता इकाई के प्रवर्तन दलों की संख्या को 33 से बढ़ाकर 88 कर दिया गया है, जिनमें से 53 प्रवर्तन दल क्रियाशील किये जा चुके हैं और शेष पर कार्यवाही चल रही है। शासन द्वारा यह निर्णय जनसंख्या वृद्धि के कारण उपभोक्ताओं की अधिक संख्या को देखते हुए किया गया है। दरअसल पहले बिजली चोरी से संबंधित अपराध जहां जनपदीय थानों में दर्ज किये जाते थे, वहां पर कार्य के अधिक दबाव को देखते हुये इस दिशा में तेजी से काम नहीं हो पाता था। इसलिए उप्र पाॅवर कारपोरेशन लिमिटेड के अधीन सतर्कता इकाई के अन्तर्गत शासन ने सभी 75 जिलों में एक-एक ऐण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थाना की स्थापना किये जाने का निर्णय किया है, जिसमें से 63 थानों पर अपराधों का पंजीकरण कर विवेचना प्रारम्भ कर दी गयी है।
इन सभी विद्युत थानों को तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाया गया है एवं जरूरी उपकरण व सामग्री उपलब्ध करायी गयी है। अवशेष बिजली थानों को शीघ्र क्रियाशील किये जाने के लिए कार्यवाही तत्परता से की जा रही है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी के मुताबिक उप्र पाॅवर कारपोरेशन के अधीन सतर्कता इकाई के प्रवर्तन दलों ने बिजली चोरी रोकने के लिए वर्ष 2019 में 1,56,664 तथा वर्ष 2020 में 31 मई तक 60,294 छापेमारी की है। वर्ष 2019 में बिजली चोरी के 90,467 तथा वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में 35,992 चोरी के प्रकरण पकड़े गये हैं।
इस संबंध में जहां वर्ष 2019 में कुल 49,877 अभियोग ऐण्टी पाॅवर थेफ्ट थानों पर पंजीकृत किये गये तथा 2,255 लाख 3पये से अधिक की धनराशि शमन शुल्क के रूप में वसूली गयी। वहीं वर्ष 2020 में 31 मई तक की अवधि में बिजली चोरी के 20,401 अभियोग पंजीकृत किये गये तथा 275 लाख रुपये की धनराशि वसूली गयी। निदेशक, कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन (पावर कारपोरेशन)  ए.के. पुरवार के मुताबिक ऐण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थानों पर सितम्बर 2019 से मई 2020 तक 52,799 मुकदमे किये गये हैं। कोरोना महामारी के दौरान उप्र पाॅवर कारपोरेशन लिमिटेड की सतर्कता इकाई में प्रतिनियुक्ति पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा 10.50 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में प्रदान किया गया है। इसके अलावा कोरोना महामारी में लाॅकडाउन के दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में क्रियाशील 53 प्रवर्तन दल की टीमों एवं 63 ऐण्टी पाॅवर थेफ्ट पुलिस थानों के प्रभारियों द्वारा खाद्यान्न सामग्री के 55 हजार फूड पैकेट-राशन भी पात्र व्यक्तियों को वितरित किया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.